Bharat Express

अगर आपको भी है Anxiety की समस्या, इन चीजें को आज ही करें बंद

Foods Avoid During Anxiety: वैसे तो तनाव या स्ट्रेस किसी को भी हो सकता है और किसी भी बात की वजह से हो सकता है. ऐसे ही कुछ डाइट के बारे में बताएंगे जिससे एंग्जायटी को काफी हद तक कम कर हैं.

foods that cause anxiety and panic attacks, foods that reduce anxiety and depression, the anti-anxiety diet, foods that trigger anxiety, list of foods that cause depression, can sugar cause anxiety at night, why does eating calm anxiety,

Foods Avoid During Anxiety: वैसे तो तनाव या स्ट्रेस किसी को भी हो सकता है और किसी भी बात की वजह से हो सकता है. आजकल घर और ऑफिस के वर्क प्रेशर से हर तीसरे इंसान को एंग्जायटी की समस्या बढ़ रही है. एंग्जायटी क्या होती है? आप कैसा महसूस करते हैं? एंग्जायटी एक प्रकार का मेंटल हेल्थ डिसऑर्डर है, जिसमें लोग हर बात में बहुत ज्यादा चिंता करने लगते हैं या घबराए हुए नजर आने लगते हैं.

इसमें इंसान को बस रोना आता हैं. यदि आपको एंग्जायटी की समस्या है तो आपमें कई तरह के शुरुआती लक्षण नजर आ सकते हैं जैसे भूख में कमी, हद से ज्यादा चिंता करना, हद से ज्यादा सोचना, घबराहट महसूस करना, रोना आना, नींद न आना, चिड़चिड़ापन जैसे कही चीजें होती हैं. हालांकि, इसके शुरुआती लक्षणों को पहचानकर काफी हद तक इस समस्या पर काबू पाया जा सकता है. कुछ फूड्स भी होते हैं, जो एंग्जायटी की समस्या को कम कर सकते हैं. ऐसे ही कुछ डाइट के बारे में बताएंगे जिससे एंग्जायटी को काफी हद तक कम कर सकते हैं.

डीप फ्राई

Why You Should DEEP FRY On Your Gas Grill - YouTube

तले हुए फूड्स में अक्सर एंग्जायटी को बढ़ा देता हैं. डीप फ्राईड फूड का सेवन नहीं करना चाहिए। डीप फ्राईड फूड आइटम्स में बड़ी मात्रा में सोडियम होता है, जो न्यूरोलॉजिकल सिस्टम को नुकसान पहुंचा सकता है. इसलिए, यह सलाह दी जाती है कि एंग्जायटी से पीड़ित होने पर तले हुए भोजन का सेवन न करें.

कैफीन

Caffeine Harmful effect Pregnant Women health tips in Hindi | Caffeine Harmful Pregnant Women: गर्भवती महिलाओं के लिए कैफीन का सेवन है बेहद हानिकारक | News Track in Hindi

कॉफी, एनर्जी ड्रिंक और कुछ चाय में पाया जाने वाला कैफीन का उच्च स्तर चिंता और घबराहट की भावनाओं को बढ़ा सकता है. यह नींद में भी खलल डाल सकता है, जो तनाव के प्रबंधन के लिए महत्वपूर्ण है.

शराब का सेवन

low volume daily servings of alcohol can increase risk of death Study। सावधान! थोड़ी सी शराब भी बन सकती है मौत की वजह, रिसर्च में खुलासा | Jansatta

शराब पीने से आपका नर्वस सिस्टम पर भी प्रभाव होता है. यह आपको आराम करने में मदद कर सकता है, लेकिन यह आपको चिंतित भी कर सकता है. शराब का प्रभाव हर व्यक्ति पर अलग-अलग होता है. यदि आप शराब के सेवन के बाद चिंता महसूस करते हैं, तो इससे बचना सबसे अच्छा है.

ये भी पढ़ें: हर रोज रात में सोने से पहले खा लें इन 5 में से कोई एक चीज, इन बीमारियों से रहेंगे दूर

एनर्जी ड्रिंक

Healthy Drinks : गर्मियों में दिनभर एनर्जेटिक रहना है तो पिएं ये एनर्जी ड्रिंक | Healthy Drinks If you want to stay energized throughout the day in summer then drink this energy

एनर्जी ड्रिंक सेहत के लिए फायदेमंद माने जाते हैं, लेकिन एंग्जायटी में अक्सर न पीने की सलाह दी जाती है. दरअसल, एंग्जायटी में इसे पीने से व्यक्ति को थकान हो सकती है.

प्रोसेस्ड फूड्स

Ultra-processed foods comprise 2/3 of calories in children, teen diets: Study

सॉसेज, हॉट डॉग और डेली मीट जैसे प्रोसेस्ड मीट में फैट और एडिटिव्स की मात्रा अधिक होती है, जो मूड और समग्र स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है. बहुत अधिक प्रोसेस्ड चीनी के सेवन से उदासी, चिंता और चिड़चिड़ापन महसूस हो सकता है. पैकेट में आने वाली किसी भी चीज से दूर रहें.

डेयरी प्रोडक्ट्स

barish me dairy product lene ka kya hai sahi tareeka. जानें बारिश में दूध, दही, पनीर लेने का सही तरीका। | HealthShots Hindi

जब हम डेयरी कहते हैं, तो हमारा मतलब उन उत्पादों से है जो गायों और बकरियों जैसे स्तनधारियों के दूध से उत्पन्न होते हैं. जिसमें पनीर, दही, मक्खन और आइसक्रीम शामिल हैं. कुछ लोगों को पाचन संबंधी समस्याओं या डेयरी उत्पादों से बढ़े हुए बलगम उत्पादन का अनुभव हो सकता है, जिससे शारीरिक परेशानी और तनाव हो सकता है.

Also Read