
Dark Circles: आजकल की तेज भागती जिंदगी में काम का दबाव, नींद की कमी, सही खानपान न होना और तनाव जैसी वजहों से आंखों के नीचे काले घेरे यानी डार्क सर्कल की समस्या आम हो गई है. ये काले घेरे चेहरे की खूबसूरती को फीका कर देते हैं. कई लोग डार्क सर्कल से छुटकारा पाने के लिए डॉक्टरों के चक्कर लगाने लगते हैं. हालांकि, कुछ घरेलू उपाय और लाइफस्टाइल में बदलाव करके हल्के डार्क सर्कल्स से आसानी से निपटा जा सकता है. आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बता रहे हैं जो आपके डार्क सर्कल को कम करने में मदद कर सकते हैं.
डार्क सर्कल क्यों होते हैं? (Dark Circles)
डार्क सर्कल कई कारणों से हो सकते हैं. इनमें आनुवंशिकता, उम्र का बढ़ना, नींद की कमी, एलर्जी, डिहाइड्रेशन और खराब जीवनशैली प्रमुख कारण हैं. थकान और एलर्जी जैसी स्थितियां भी इसे बढ़ा सकती हैं.
डार्क सर्कल से कैसे पाएं छुटकारा?
डार्क सर्कल से छुटकारा पाने के लिए जीवनशैली में सुधार बेहद जरूरी है. हेल्दी डाइट लें, तनाव से दूर रहें, अच्छी नींद लें और खूब पानी पिएं. साथ ही, आंखों के आसपास की त्वचा को मॉइश्चराइज और सूरज की किरणों से बचाकर रखें.
ये भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं ब्रश से ज्यादा क्यों बेहतर है दातुन? किस महीने में किसका करें इस्तेमाल, फायदे जानकर चौंक जाएंगे आप
डार्क सर्कल हटाने के आसान उपाय:
कोल्ड कंप्रेस करें
अगर आप अपने आंखों के नीचे से डार्क सर्कल हटाना चाहते हैं तो सबसे पहले आप आंखों पर बर्फ से सिकाई करें. इससे सूजन कम होती है और डार्क सर्कल भी हल्के हो सकते हैं.
आई क्रीम का इस्तेमाल करें
इसके अलावा कोई अच्छी हाइड्रेटिंग आई क्रीम आंखों के नीचे लगाने से त्वचा को नमी मिलती है और काले घेरे कम होते हैं.
तनाव से बचें
तनाव कई समस्याओं की जड़ है. तनाव से दूरी बनाकर आप अपनी त्वचा को भी हेल्दी रख सकते हैं.
स्क्रीन टाइम घटाएं
लंबे समय तक मोबाइल या लैपटॉप की स्क्रीन पर लगातार देखने से भी डार्क सर्कल हो सकते हैं. इसलिए स्क्रीन टाइम कम करने की कोशिश करें.
बादाम तेल लगाएं
बादाम का तेल त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होता है. हल्के हाथों से आंखों के नीचे बादाम तेल की मसाज करें. इससे त्वचा को पोषण और नमी मिलती है, जिससे डार्क सर्कल कम हो सकते हैं.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.