Bharat Express

किसी भी फंक्शन में जाने के लिए लगाना चाहती हैं मेहंदी, तो इन डिजाइन से लें इंस्पिरेशन

Mehndi Design For Wedding Function: अगर आप किसी भी फंक्शन के लिए मेहंदी लगाना चाहती हैं, तो आप इस तरह के डिजाइन आसानी से बना सकती हैं…

Mehndi Design For Wedding Function

Mehndi Design For Wedding Function

Mehndi Design For Wedding Function: हिंदू धर्म में मेहंदी को बेहद ही महत्वपूर्ण माना जाता है. शादी हो या कोई त्यौहार, महिलाएं हर शुभ कार्य से पहले अपने हाथों पर मेहंदी लगाती हैं. ऐसा माना जाता है कि मेहंदी के बिना हर महिला का मेकअप अधूरा होता है. यही कारण है कि महिलाएं हर त्योहार से पहले अपने हाथों पर मेहंदी लगाती हैं. ऐसे में अगर आप भी मेहंदी को अपने हाथों पर लगाना चाहती हैं, तो आप इस तरह आसानी से कैरी डिजाइन बना सकती हैं. तो चलिए आज हम आपको मेहंदी के कुछ ट्रेंडी डिजाइंस के बारे में बताते हैं, जो काफी छाई हुई हैं.

कैरी मेहंदी डिजाइन (Mehndi Design For Wedding Function)

कैरी मेहंदी की घनी डिजाइन जो कि देखने में काफी खूबसूरत लगती है. आप अरेबिक स्टाइल में मेहंदी की घनी डिजाइन लगाना चाहती हैं, तो आप मोटी बेल बना सकती हैं. इस तरह की डिजाइन लगाने के लिए पहले उसका एक कैच हाथों पर लगा ले, फिर आप इसे अंदर से फिल करें. आप इस ढांचे को फिल करने के लिए चेक डिजाइन, मेहराब डिजाइन और पराग डिजाइन बना सकती हैं. आप इस डिजाइन को हथेली से लेकर कोहनी तक लगा सकती हैं.

जाल और कैरी डिजाइन

आप जाल की अलग अलग डिजाइन के साथ भी कैरी को क्लब करके अलग तरह की डिजाइन बना सकती हैं. आप बेल, चेन, चेक और जाल डिजाइन के साथ कैरी की अलग अलग तरह के डिजाइन को लगा सकती हैं. यदि आपको हाथों पर घनी और महीन डिजाइन लगानी है तो आप इस तरह से डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं. हालांकि इस डिजाइन को लगाने में काफी वक्त लगता है. आप शादी के अवसर पर या किसी त्योहार पर इस तरह की मेहंदी डिजाइन लगा सकती हैं.

यह भी पढ़ें : क्या है आपके लिए बेहतर मक्खन या वनस्पति तेल? यहां जानें क्या उपयोग करना सही है

फूल और कैरी की बेल डिजाइन (Mehndi Design For Wedding Function)

फूल और कैरी की बेल मेंहदी डिजाइन को आप अपने हाथों के फ्रंट और बैक साइड पर लगा सकती हैं. इसमें आप तरह-तरह के फूलों की डिजाइन बना सकती हैं. फिर उन फूलों में अगल-बगल से कैरियां निकाल कर डिजाइन बना सकती हैं. इन कैरियों को खूबसूरत अंदाज देने के लिए पराग कोश बनाएं और लताएं निकालें. इस तरह से आप पूरे हाथों में मेहंदी डिजाइन भरकर लगा सकती हैं. रचने के बाद यह बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगती है.

Also Read