Karwa Chauth Mehndi Hacks
Karwa Chauth Mehndi Hacks: करवा चौथ जैसे खास त्योहारों पर महिलाएं अपने हाथों और पैरों पर मेहंदी रचाती हैं और इसके गहरे होने की कामना करती हैं. मान्यता है कि मेहंदी का रंग जितना गहरा होगा, पति का प्यार उतना ही गहरा होता है. लेकिन कई बार मेहंदी का रंग हल्का रह जाता है, जिससे मन उदास हो जाता है. ऐसे में अगर आप चाहती हैं कि आपकी मेहंदी का रंग गहरा हो और सब इसे देखकर तारीफ करें, तो आपको कुछ खास नुस्खे अपनाने होंगे. आइए जानते हैं…
मेहंदी के रंग को गहरा करने के घरेलू उपाय (Karwa Chauth Mehendi Hacks)
1. विक्स वेपोरब का इस्तेमाल: मेहंदी सूखने के बाद हाथों पर अच्छी तरह विक्स वेपोरब रगड़ लें और इसे रातभर छोड़ दें. सुबह तक मेहंदी का रंग गहरा हो जाएगा.
2. नींबू-चीनी का घोल: मेहंदी सूखने लगे, तो एक कटोरी में नींबू का रस और एक चम्मच चीनी मिलाकर घोल तैयार करें और इस चिपचिपे घोल को अपनी मेहंदी पर लगाएं.
3. चायपत्ती का उपयोग: मेहंदी का घोल तैयार करते समय, साधारण पानी की जगह चायपत्ती का गाढ़ा पानी मिलाएं.
यह भी पढ़ें : Karwa Chauth 2024: यहां पर जान लीजिए इस साल कितने बजे निकलेगा करवा चौथ का चांद? जानें सही समय
4. लौंग की भाप: मेहंदी सूख जाए, तो इसे गहरा करने के लिए लौंग की भाप दें. कुछ लौंग को तवे पर गर्म करें और जब धुआं निकलने लगे, तो अपने हाथों को इस धुएं की ओर लाएं.
5. सरसों का तेल: मेहंदी हटाने के बाद, हाथों पर सरसों का तेल लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें.
इन आसान और असरदार नुस्खों से आपकी मेहंदी का रंग गहरा और चमकदार हो जाएगा, जिससे आपके हाथों की खूबसूरती बढ़ेगी.