Bharat Express

Valentine Day 2025: दुनियाभर में मनाया जाने वाला ये प्यार का त्योहार आखिर क्यों सेलिब्रेट किया जाता है? जानें इसके पीछे की दिलचस्प कहानी

Valentine Day 2025: वैलेंटाइन वीक 7 फरवरी से शुरू होकर 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे पर खत्म होता है. यह वीक रोज डे से शुरू होकर प्रपोज डे, चॉकलेट डे, टेडी डे, प्रॉमिस डे, हग डे और किस डे तक चलता है.

Valentine Day 2025

प्रतीकात्मक तस्वीर

Valentine Day 2025:  7 फरवरी यानी कल से वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) की शुरुआत होती है, जो प्रेमियों के लिए बेहद खास है. यह वीक रोज डे (Rose Day) से शुरू होकर प्रपोज डे (Propose day), चॉकलेट डे(Chocolate Day), टेडी डे(Teddy Day), प्रॉमिस डे(Promise Day), हग डे (Hug Day) और किस डे (Kiss Day) तक चलता है और 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे (Valentines Day) के साथ ख़त्म होता है. फरवरी यानी बंसत के मौसम को प्यार का मौसम कहा जाता है और इस दौरान प्यार के अलग-अलग रंग देखने को मिलते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि वैलेंटाइन वीक की शुरुआत कब और कैसे हुई? आइए आपको बताते हैं.

संत वैलेंटाइन कौन थे

वैलेंटाइन डे का इतिहास रोम से जुड़ा हुआ है. तीसरी शताब्दी में रोम में एक पादरी थे, जिनका नाम संत वैलेंटाइन था. वो दुनिया में प्यार को बढ़ाने में विश्वास रखते थे. प्रेम ही उनकी जिंदगी थी. वो लोगों को भी प्यार करने के लिए प्रेरित करते थे, लेकिन उस समय रोम के राजा क्लॉडियस को प्यार को बढ़ावा देना पसंद नहीं था. उनका मानना था कि विवाह करने से सैनिकों की ताकत और बुद्धिमत्ता प्रभावित होती है, जिससे वे युद्ध में कमजोर पड़ सकते हैं. इसलिए उसने अपने सैनिकों और अधिकारियों के विवाह पर प्रतिबंध लगा दिया था.

हालांकि रोम के राजा के लाख विरोध के बाद भी संत वैलेंटाइन को यह स्वीकार नहीं था. उन्होंने सम्राट के आदेश की अवहेलना करते हुए गुप्त रूप से प्रेमी जोड़ों का विवाह करवाना शुरू कर दिया. जब यह बात सम्राट क्लॉडियस को पता चली, तो उसने संत वैलेंटाइन को गिरफ्तार कर लिया और 14 फरवरी, 269 ईस्वी को मृत्युदंड दे दिया.

वैलेंटाइन डे इस दिन से हुई शुरुआत

कहा जाता है कि जब संत वैलेंटाइन कैद में थे, तब उन्हें जेलर की बेटी जैकोबस से प्रेम हो गया. उन्होंने अपनी मृत्यु से पहले जैकोबस को एक पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने “योर वैलेंटाइन” लिखा था. यह पत्र प्रेम और त्याग का प्रतीक बन गया. संत वैलेंटाइन के बलिदान की याद में 14 फरवरी को प्रेम का पर्व मनाया जाने लगा. धीरे-धीरे यह परंपरा पूरी दुनिया में फैल गई और वैलेंटाइन डे प्रेम का प्रतीक बन गया. आज भी यह दिन प्रेम, समर्पण और त्याग की भावना को दर्शाता है, जिसे हर साल दुनिया भर में उत्साह के साथ मनाया जाता है.

ये भी पढ़ें: आपको मालूम है Rose Day से क्यों होती है Valentine वीक की शुरुआत? जानें इतिहास

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read