Bharat Express

भांग के हैं कई चमत्कारी फायदे, कई रोग हो जाते हैं ठीक

सावन का महिना चल रहा है भोलेनाथ को उनकी पसंद का भांग-धतूरा भी चढ़ाया जा रहा है. माना जाता है कि भांग एक नशीली चीज है जिसे खाने से कई तरह की समस्याएं होती हैं.

Health Sawan:सावन का महिना चल रहा है भोलेनाथ को उनकी पसंद का भांग-धतूरा भी चढ़ाया जा रहा है. माना जाता है कि भांग एक नशीली चीज है जिसे खाने से कई तरह की समस्याएं होती हैं. इतना ही नहीं दिमाग काम करना बंद कर देता है, आंखे लाल होने लगती है, ब्लड प्रेसर बढ़ने और हार्ट अटैक जैसी समस्याएं भी होती है. लेकिन बहुत कम लोग ही जानते है कि भांग इतना नुकसानदायक होने के बावजूद भी इसमें औषधी गुण पाए जाते है. अगर आयुर्वेद के हिसाब से भांग का सेवन किया जाए तो कुछ बीमारियों में आराम भी मिल सकता है. तो आइए जानते भांग खाने से क्या फायदे होते है और कौन सी बीमारियां दूर हो जाती है.

भांग खाने से दूर होने वाली बीमारियां

आपको बता दें कि अगर सिर में तेज दर्द हो रहा है और आराम नही मिल रहा है तो भांग की पत्तियां पीसकर उसके दो-तीन बूंद कान में डालने से सिर दर्द से आराम मिल जाता है.

खांसी से छुटकारा

ऐसे लोग जिन्हें खांसी आती है उन्हें भांग की पत्तियां सुखाकर पीपल की पत्ती, काली मिर्च और सौंठ के साथ मिलाकर पीना चाहिए. इस तरह खांसी की समस्या दूर हो सकती है.

ये भी पढ़ें:साउथ फिल्म में डेब्यू करेंगी संजय कपूर की बेटी Shanaya, जानिए किस सुपरस्टार के साथ आएंगी नजर

पिंपलस से छुटकारा

भांग स्किन से जुड़ी समस्याओं जैसे-पिंपलस, एक्ने और दाग की समस्या को दूर करने में मददगार होता है. भांग की पत्तियां पीसकर उसे पिंपल वाली जगह पर लगाए कुछ ही दिन में पिंपसल से छुटकारा मिल सकता है.

दिमाग का ख्याल रखे

माना जाता है कि स्ट्रोक जैसी खतरनाक समस्या में भी भांग आराम पहुंचा सकता है. किसी को स्ट्रोक आने पर अगर उसे भांग खिलाया जाए तो काफी आराम मिल सकता है.

घाव जल्दी भरता है

अगर शरीर के किसी हिस्से में चोट लग गई है और घाव नहीं भर रहा है तो भांग की पत्तियां पीसकर उसका लेप लगाएं. घाव जल्दी से भर जाएगा और इंफेक्शन नहीं होगा.

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read