Bharat Express

Bharat Dialogues Women Leadership Awards 2025: भारत की प्रेरणादायी महिला लीडर्स को मिला सम्मान

Bharat Dialogues Women Leadership Awards 2025: दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित भारत डायलॉग्स वुमन लीडरशिप अवॉर्ड्स 2025 में 25 प्रेरणादायक महिला नेताओं को सम्मानित किया गया.

Bharat Dialogues Women Leadership Awards 2025
Vijay Ram Edited by Vijay Ram

IIC New Delhi: नई दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर (IIC) में भारत डायलॉग्स वुमेन लीडरशिप अवार्ड्स 2025 का आयोजन हुआ. यह समारोह भारतीय महिलाओं की जिजीविषा और विभिन्न क्षेत्रों में उनकी उपलब्धियों को सम्मानित करने का एक शानदार मंच बना.

इस कार्यक्रम में कई प्रतिष्ठित हस्तियों ने शिरकत की, जिनमें भारत एक्सप्रेस के सीएमडी और एडिटर-इन-चीफ उपेन्द्र राय, पूर्व केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन राज्य मंत्री के.जे. अल्फोंस, एएएफटी यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. संदीप मारवाह, आईसीएमआर-एनआईसीपीआर की चेयरपर्सन डॉ. शालिनी सिंह और प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता व नारीवादी आवाज डॉ. रंजना कुमारी शामिल थीं.

इस दिन के कार्यक्रम में प्रेरक मुख्य भाषण, पैनल चर्चाएँ और वर्चुअल प्रस्तुतियाँ शामिल थीं, जिन्होंने भारत में महिला नेतृत्व पर विचार-विमर्श और चिंतन के लिए एक मंच प्रदान किया.

समान वेतन और सामाजिक सोच पर बोले CMD उपेन्द्र राय

अपने भाषण की शुरुआत में CMD उपेन्द्र राय ने एक कड़वा सच सामने रखा. उन्होंने कहा कि दुनिया भर में महिलाओं को पुरुषों के बराबर वेतन पाने में अभी 130 साल और लग सकते हैं. उन्होंने बताया कि इस आर्थिक असमानता के कारण महिलाएँ अक्सर पुरुषों के मानकों पर खुद को साबित करने की होड़ में लग जाती हैं, जिससे उनकी अनूठी स्त्री शक्ति और पहचान को उचित सम्मान नहीं मिल पाता.

CMD उपेन्द्र राय ने प्राचीन भारतीय संस्कृति का जिक्र करते हुए कहा कि हमारे यहाँ महिलाओं को ज्ञान (सरस्वती), शक्ति (दुर्गा) और धन (लक्ष्मी) का प्रतीक माना गया है, जो सम्मान, प्रेम, धन और सुरक्षा का प्रतिनिधित्व करती हैं.

स्व. श्रीमती राधिका राय जी के नाम से स्थापित पुरस्कार

कार्यक्रम का एक विशेष क्षण था स्व. श्रीमती राधिका राय लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड की घोषणा. यह सम्मान सेंटर फॉर सोशल रिसर्च की निदेशक और वीमेन पावर कनेक्ट की चेयरपर्सन डॉ. रंजना कुमारी को प्रदान किया गया. यह अवार्ड उपेन्द्र राय की माँ स्व. श्रीमती राधिका राय की स्मृति में शुरू किया गया है, जो उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के शेरपुर गाँव की निवासी थीं. कोई औपचारिक पद न होने के बावजूद, उन्होंने अपने समुदाय में सामाजिक कल्याण और ईमानदारी की मिसाल कायम की.

कार्यक्रम में दो दिलचस्प पैनल चर्चाएँ हुईं:

“पारंपरिक शक्ति केंद्र और महिलाएँ: चुनौतियाँ और जीत” – इसकी मॉडरेटर थीं भारत डायलॉग्स की सह-संस्थापक और मैनेजिंग डायरेक्टर सुश्री पूजा प्रियंवदा.

“हाशिए के भीतर हाशिया: रचनात्मक क्षेत्रों में महिला नेतृत्व” – इसका संचालन भारत डायलॉग्स के सह-संस्थापक और सीईओ श्री विवेक सत्य मित्रम ने किया.

इन चर्चाओं में कई जानी-मानी हस्तियों ने हिस्सा लिया, जिनमें पद्म श्री प्रतिभा प्रह्लाद (प्रसिद्ध भरतनाट्यम कलाकार), मधुकर उपाध्याय (वरिष्ठ पत्रकार और लेखक), सिमरत गुलाटी (विज्ञापन विशेषज्ञ), अनु सिंह चौधरी (प्रसिद्ध पटकथा लेखिका और लेखक), फौजिया दास्तानगो(भारत की पहली महिला दास्तानगो), उम्मुल खेर (आईएएस और दिव्यांगता अधिकारों की पैरोकार), शाजिया इल्मी (बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता), केना श्री (कथाकार और एचआर लीडर), महक कस्बेकर (ब्रूट इंडिया की कंट्री हेड और एडिटर-इन-चीफ), संघमित्रा मजूमदार (एबीपी लाइव की डिजिटल एडिटर) और मेरु गोखले (एडिट्रिक्स की संस्थापक और सीईओ) शामिल थीं.

विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता को सम्मान

कई महिलाओं को उनके शानदार योगदान के लिए जूरी अवार्ड से सम्मानित किया गया. कुछ प्रमुख पुरस्कार विजेताओं में शामिल रहीं:

  • चारु प्रज्ञा (BJP) – राजनीति में महिला नेतृत्व
  • डॉ. पूजा चौहान – उच्च शिक्षा
  • महक कस्बेकर – मीडिया
  • उम्मुल खेर (IAS) – सरकारी क्षेत्र में महिला नेतृत्व
  • डॉ. रचना – शैक्षणिक अनुसंधान

आयोजकों ने क्या कहा?

भारत डायलॉग्स की सह-संस्थापक और मैनेजिंग डायरेक्टर सुश्री पूजा प्रियंवदा ने कहा, “कुछ महिलाएँ निश्चित रूप से नेतृत्व कर रही हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि सभी महिलाओं के लिए समानता हासिल हो गई है. भारत डायलॉग्स में हम मानते हैं कि महिला नेतृत्व को पहचानना और सम्मानित करना इस अंतर को कम करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. यह अवार्ड उन महिलाओं की उपलब्धियों को रेखांकित करता हैजिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में भीअपने लिए लीडरशिप में जगह बनाई और दूसरी महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बनीं!”

भारत डायलॉग्स के सह-संस्थापक और सीईओ विवेक सत्य मित्रम ने कहा, “भारत में लैंगिक समानता वाले नेतृत्व की राह चुनौतियों से भरी है, लेकिन इसमें अपार संभावनाएँ भी हैं. महिलाएँ कार्यबल में लगभग 26.8% हैं, लेकिन वरिष्ठ नेतृत्व भूमिकाओं में उनकी हिस्सेदारी केवल 18.3% है. रियल एस्टेट जैसे क्षेत्रों में यह और भी कम, केवल 14% है. भारत डायलॉग्स वीमेन लीडरशिप अवार्ड्स सिर्फ सम्मान नहीं हैं; ये बदलाव की पुकार हैं.”

क्या है भारत डायलॉग्स?

भारत डायलॉग्स भारत भर में समावेशी बातचीत को बढ़ावा देने और परिवर्तनकारी नेतृत्व को पहचानने के लिए प्रतिबद्ध है. वीमेन लीडरशिप अवार्ड्स जैसे आयोजनों के माध्यम से यह संगठन साहस, नवाचार और सशक्तिकरण की कहानियों को सामने लाने का प्रयास करता है, ताकि विभिन्न क्षेत्रों में महिला नेतृत्व के लिए सम्मान और सराहना की संस्कृति को प्रेरित किया जा सके.

यह भी पढ़िए: भारतीय पत्रकारिता महोत्सव में भारत एक्सप्रेस के CMD उपेन्द्र राय का संबोधन, बोले- AI खतरा नहीं, बल्कि क्रांति है



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read