Bharat Express

MP: पीथमपुरा के विकास में एक और मील का पत्थर, सीएम ने दी 1371 करोड़ की सौगात

पीथमपुरा को 1371 करोड़ की सौगात

मध्य प्रदेश के हर हिस्से के विकास को लेकर शिवराज सरकार लगातार काम कर रही है. इस दिशा में पीथमपुरा में एक साथ कई विकास कार्यों की सौगात दी गई. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 1371 करोड़ रुपये की सौगात दी. मुख्यमंत्री ने 3 लाख 19 हजार युवाओं को स्व-रोजगार से जोड़ने के लिये 2577 करोड़ रूपये की ऋण राशि का वितरण किया. साथ ही महाराणा प्रताप और शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया. मुख्यमंत्री ने महिला उद्यमी पार्क का भूमि-पूजन कर 21 महिला उद्यमियों को भूमि आवंटन-पत्र भी सौंपे.

सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहरों का विकास

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में सांस्कृतिक मूल्यों की स्थापना के लिये सांस्कृतिक पुनरुत्थान के कार्य शुरू हो गये हैं. वाग्देवी की प्रतिमा, जो इस समय इंग्लैंड में है, उसे फिर से मध्यप्रदेश लाने के प्रयास किये जा रहे हैं. कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है. उज्जैन में श्री महाकाल लोक बनाया गया है. ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य की प्रतिमा स्थापना का कार्य चल रहा है.

 जॉब क्रिएशन सबसे पहला लक्ष्य

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार और स्व-रोजगार देने के लिये रात-दिन एक कर रही है. अगले एक वर्ष में एक लाख रिक्त सरकारी पदों पर भर्ती की जायेगी. नवम्बर माह में 40 हजार रिक्त पदों में भर्ती के लिये विज्ञापन जारी हो जायेंगे.

उन्होंने कहा कि पीथमपुर में 1100 एमएसएमई इकाइयों में 12 हजार 777 करोड़ रूपये का निवेश है और 38 हजार 770 लोगों को रोजगार मिला है. यहाँ 95 बड़ी औद्योगिक इकाइयाँ स्थापित हैं, जिसमें 26 हजार 320 करोड़ रूपये का निवेश है और 53 हजार 493 लोगों को रोजगार मिला है. इस तरह से कुल एक लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिला हुआ है. पीथमपुर के फार्मा सेक्टर ने दुनियाभर को कोविड में दवाएँ पहुँचा कर अद्भुत काम किया है.

किसानों को जमीन के बदले मिलेगा रोजगार

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि किसान भाइयों से जमीन लेकर 12 हजार 500 हेक्टेयर में नया निवेश क्षेत्र स्थापित किया जायेगा, जिसमें एक लाख लोगों को रोजगार मिलेगा. पीथमपुर अद्भुत औद्योगिक क्षेत्र है. यहाँ औद्योगिक इकाइयाँ लगातार निवेश करती जा रही हैं. यहाँ के औद्योगिक उत्पादों का 11 हजार करोड़ रूपये का निर्यात विभिन्न देशों में किया जाता है.

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पीथमपुर में सड़कों के निर्माण के लिये 15 करोड़ रूपये दिये जायेंगे. यहाँ राजस्व अनुभाग बना कर स्थाई रूप से एसडीएम कार्यालय स्थापित किया जायेगा। पीथमपुर अस्पताल का सिविल अस्पताल में उन्नयन किया जायेगा। स्थानीय जन-प्रतिनिधियों द्वारा की गई क्षेत्रीय विकास की गई माँगों को भी पूरा किया जायेगा.

 

-भारत एक्सप्रेस

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read

Latest