Bharat Express

प्रयागराज महाकुम्भ के बाद 2028 में उज्‍जैन में लगेगा कुंभ मेला, योगी सरकार की तैयारियों से सीखेगी मप्र सरकार

योगी सरकार की प्रयागराज महाकुम्भ की तैयारियां अन्य प्रदेशों के लिए नजीर बन रही हैं. उज्जैन में 2028 में लगने वाले कुम्भ की तैयारियों के लिए मध्य प्रदेश पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रयागराज का दौरा किया, यूपी पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक की.

Mahakumbh 2025

कुंभ मेला.

योगी सरकार की प्रयागराज महाकुम्भ की महा तैयारियां अन्य प्रदेशों के लिए नज़ीर बन रही हैं. उज्जैन में 2028 में लगने वाले कुम्भ की तैयारियों के लिए मध्य प्रदेश पुलिस अभी से महाकुम्भ 2025 में यूपी पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के मॉडल को स्टडी कर रही है. इसी क्रम में मध्य प्रदेश पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रयागराज का दो दिनों का दौरा किया. महाकुम्भ 2025 में उत्तर प्रदेश पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था और क्राउड कंट्रोल मैनेजमेंट समेत अन्य व्यवस्थाओं को बारीकियों से समझने के लिए दोनों प्रदेशों के पुलिस अधिकारियों के बीच बैठक हुई, जिसमें एमपी पुलिस ने महाकुम्भ में एआई के इस्तेमाल, साइबर क्राइम से निपटने के मैकेनिज्म आदि की जानकारी ली. उज्जैन के अधिकारियों ने कुम्भ मेला क्षेत्र के विभिन्न स्थानों का भ्रमण करके यूपी पुलिस की तैयारियों को देखा तथा समझा. तरुण कौशिक, पुलिस उपमहानिरीक्षक,एटीएस मध्य प्रदेश ने कहा कि अन्य प्रदेशों की पुलिस को उत्तर प्रदेश पुलिस के मॉडल को अपनाना चाहिए. मध्य प्रदेश पुलिस उज्जैन कुम्भ के दौरान उत्तर प्रदेश पुलिस से समन्वय बनाकर काम करेगी.

यूपी पुलिस की तैयारियों को सराहा

सहायक पुलिस आयुक्त राजकुमार मीणा ने बताया कि मध्य प्रदेश पुलिस के उच्च अधिकारियों का एक दल उज्जैन में 2028 में लगने वाले कुम्भ की तैयारियों के मद्देनजर प्रयागराज महाकुम्भ 2025 की उत्तर प्रदेश पुलिस की व्यापक सुरक्षा व्यवस्था को देखने के लिए प्रयागराज आया था. इन अधिकारियों के साथ बैठक करके महाकुम्भ मेला क्षेत्र और प्रयागराज जनपद में मेला क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था संबंधित सभी जानकारी साझा की गई है. पुलिस उपमहानिरीक्षक, तरुण कौशिक, एटीएस मध्य प्रदेश द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस तथा प्रयागराज पुलिस की सराहना की गई तथा यह भी कहा गया कि उत्तर प्रदेश पुलिस और मध्य प्रदेश पुलिस के आपसी सहयोग से कुम्भ को दिव्य, भव्य के साथ सुरक्षित भी बनाना है. उन्होंने उत्तर प्रदेश पुलिस की ट्रैफिक को लेकर पिछले करीब 3 साल से की जा रही तैयारियों को सराहते हुए उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस के अधिकारी सभी स्तर के पुलिस कर्मियों के रहने खाने तथा उनकी छोटी से छोटी जरूरतों का ध्यान रख रही है, जो सीखने लायक है.

साझा की गईं सुरक्षा संबंधी जानकारियां

सहायक पुलिस आयुक्त ने बताया कि मध्य प्रदेश पुलिस के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन जोन, उमेश जोगा, पुलिस उपमहानिरीक्षक उज्जैन रेंज नवनीत भसीन, उप पुलिस अधीक्षक भारत सिंह यादव, उज्जैन एवं सूबेदार यातायात निवेश मालवीय को कानून व्यवस्था, सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण, अनुमानित 40 करोड़ श्रद्धालुओ के बीच सुरक्षा और सुगमता के कार्यो के लिए आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस का विभिन्न तरह से इस्तमाल, साइबर क्राइम के ख़तरों से बचाना, जल पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था आदि कई तरह की जानकारी दी गईं. मध्य प्रदेश पुलिस से आये हुए अधिकारियों को आईसीसीसी और कुम्भ मेला क्षेत्र के विभिन्न स्थानों का भ्रमण भी कराया गया.

  • भारत एक्सप्रेस


इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read