Bharat Express

प्रयागराज महाकुंभ में अडानी परिवार के सेवा-कार्यों को शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने सराहा, जानें क्‍या कहा

Swami Avimukteshwaranand Saraswati Maharaj: प्रयागराज महाकुंभ में अडानी परिवार द्वारा श्रद्धालुओं के लिए सेवा-कार्य किए जा रहे हैं. इसके लिए जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने उनकी सराहना की है.

Adani Group Welfare: प्रयागराज महाकुंभ-2025 के दौरान देश के प्रतिष्ठित उद्योगपति गौतम अडानी के समूह की ओर से आमजन के लिए कई तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं. अडानी परिवार ने श्रद्धालुओं के बीच जाकर भोज-प्रसाद बंटवाया. गीता प्रेस गोरखपुर के सहयोग से लाखों लोगों को गीता संग्रह की पुस्तकें वितरित की गईं.

अडानी समूह के जनसेवा से जुड़े ऐसे प्रयासों की जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने सराहना की है. स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने आज मीडिया के समक्ष कहा कि “जो दान में दिया जाता है, वही सबसे श्रेष्ठ धन है.” उन्होंने अडानी परिवार के कार्यों की तुलना यज्ञ की आहुति से करते हुए इसे महान कार्य बताया.

‘जो दान में दिया जाए, वही सबसे श्रेष्ठ धन’


प्रयागराज महाकुंभ के मौके पर अडानी परिवार ने यहां आकर आमजन की सेवा की है. जिस तरह हम यज्ञ करते हैं तो आ​हुति देते हैं, कुछ वैसे ही अडानी परिवार ने आमजन के मुख में अन्न की आहुति डाली है. इससे हम समझते हैं कि उन्होंने बहुत बड़ा यज्ञ संपन्न किया है. हमारी भगवान से विनती है कि उन्हें इसी तरह से सामर्थ्य देता रहे, ताकि वे और अच्छा काम कर सकें. हमें इससे बहुत प्रसन्नता हो रही है.

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि अडानी परिवार ने जैसे यज्ञ में आहुति दी जाती है, ठीक उसी तरह उन्होंने श्रद्धालुओं के मुख में अन्न की आहुति डाली है. उन्होंने भगवान से प्रार्थना की कि अडानी परिवार को ऐसे अच्छे कार्य करने की शक्ति मिलती रहे.

जगदगुरु ने कहा, ‘उनके सेवाकार्यों से श्रद्धालुओं के बीच एक पॉजिटिव मैसेज जा रहा है और यह महाकुंभ में योगदान देने का एक आदर्श उदाहरण बन गया है.’

बता दें कि अडानी ग्रुप और इस्कॉन संस्था मिलकर प्रतिदिन 1 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद का वितरण कर रहे हैं. यह महाप्रसाद, मेला क्षेत्र में स्थित इस्कॉन की 3 रसोईयों में बनाया जा रहा है और 40 से भी ज्यादा स्थानों पर वितरित किया जा रहा है. यह सेवा महाकुंभ मेला जारी रहने तक चलती रहेगी.

यह भी पढ़िए: अडानी ग्रुप रोजा 1 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं को वितरित कर रहा महाप्रसाद, खाने के बाद जमकर तारीफ कर रहे लोग



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read