
Aaj Ka Panchang 10 June 2025: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा जाता है. ज्योतिष हिंदू पंचांग से रोजाना शुभ अशुभ मुहूर्त राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की वर्तमान स्थिति के बारे में बताते हैं. आइए काशी के ज्योतिष से जानते हैं 10 जून, दिन मंगलवार का शुभ मुहूर्त, राहुकाल और सूर्योदय-सूर्यास्त के समय के बारे में…
10 जून, मंगलवार का पंचांग (Aaj Ka Panchang 10 June 2025)
10 जून ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि मंगलवार का दिन है. चतुर्दशी तिथि 10 जून को दोपहर पहले 11:36 मिनट तक रहेगी, उसके बाद पूर्णिमा तिथि लग जाएगी. आज ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की व्रत आदि की पूर्णिमा है. आज दोपहर 01:45 मिनट तक सिद्ध योग रहेगा. साथ ही आज शाम 06:02 मिनट तक अनुराधा नक्षत्र रहेगा.
10 June 2025 का शुभ मुहूर्त
- ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि– आज दोपहर पहले 11:36 मिनट तक रहेगी, फिर पूर्णिमा तिथि लग जाएगी.
- सिद्ध योग– 10 जून दोपहर 01:45 मिनट तक
- अनुराधा नक्षत्र- 10 जून शाम 06:02 मिनट तक
- 10 जून व्रत त्योहार- पांचवां बड़ा मंगल और पूर्णिमा वट सावित्री व्रत
- अभिजीत मुहूर्त- 10 जून सुबह 11:53 से 12:49 बजे तक
ये भी पढ़ें: Aaj Ka Panchang 9 june 2025: 09 जून का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
राहुकाल का समय
- दिल्ली- दोपहर बाद 03:49 – 05:34 PM
- मुंबई- दोपहर बाद 03:57 – 05:36 PM
- चंडीगढ़- दोपहर बाद 03:53 – 05:39 PM
- लखनऊ- दोपहर बाद 03:32 – 05:16 PM
- भोपाल- दोपहर बाद 03:42 – 05:24 PM
- कोलकाता- दोपहर 02:58 – 04:39 PM
- अहमदाबाद- शाम 04:01 – 05:43 PM
- चेन्नई- दोपहर बाद 03:21 – 04:58 PM
- सूर्य और चंद्रमा का समय
- सूर्योदय – 5:44 AM
- सूर्यास्त – 7:08 PM
- चन्द्रोदय – Jun 10 6:36 PM
- चन्द्रास्त – Jun 11 5:15 AM
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.