
Aaj Ka Panchang 18 May 2025: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा जाता है. ज्योतिष हिंदू पंचांग से रोजाना शुभ अशुभ मुहूर्त राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की वर्तमान स्थिति के बारे में बताते हैं. आइए काशी के ज्योतिष से जानते हैं 18 मई, दिन रविवार का शुभ मुहूर्त, राहुकाल और सूर्योदय-सूर्यास्त के समय के बारे में…
18 मई, रविवार का पंचांग (Aaj Ka Panchang 18 May 2025)
18 मई को ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की उदया तिथि पंचमी और रविवार का दिन है. पंचमी तिथि रविवार सुबह 05:58 मिनट पर समाप्त हो चुकी है. 18 मई को पूरा दिन, पूरी रात पार कर सोमवार सुबह 05:53 मिनट तक शुक्ल योग रहेगा. साथ ही रविवार शाम 06:53 मिनट तक उत्तराषाढ़ा नक्षत्र रहेगा. इसके अलावा 18 मई को शाम 07:35 मिनट पर राहु कुंभ और केतु सिंह राशि में प्रवेश करेंगे.
18 May 2025 का शुभ मुहूर्त
- ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि– 18 मई 2025 को सुबह 05:58 मिनट पर समाप्त हो चुकी है.
- उत्तराषाढ़ा नक्षत्र– 18 मई को शाम 06:53 मिनट तक
- शुक्ल योग– 18 मई को पूरा दिन, पूरी रात पार कर सोमवार सुबह 05:53 मिनट तक
- राहु गोचर– 18 मई को शाम 07:35 मिनट पर राहु कुंभ राशि में गोचर करेंगे
- केतु गोचर– केतु सिंह राशि में प्रवेश करेंगे
ये भी पढ़ें: Aaj Ka Panchang 17 May 2025: शनिवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
राहुकाल का समय
- दिल्ली– शाम 05:24 से शाम 07:06 तक
- मुंबई– शाम 05:29 से शाम 07:07 तक
- चंडीगढ़– शाम 05:29 से शाम 07:12 तक
- लखनऊ– शाम 05:07 से शाम 06:48 तक
- भोपाल– शाम 05:16 से शाम 06:55 तक
- कोलकाता– शाम 04:31 से शाम 06:10 तक
- अहमदाबाद– शाम 05:35 से शाम 07:14 तक
- चेन्नई– शाम 04:52 से शाम 06:28 तक
- सूर्य और चंद्रमा का समय
- सूर्योदय – 5:48 AM
- सूर्यास्त – 6:58 PM
- चन्द्रोदय – May 19 12:02 AM
- चन्द्रास्त – May 19 11:07 AM
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.