Bharat Express

Akshay Tritiya 2023: इस दिन है अक्षय तृतीया, सोना-चांदी की खरीदारी के अलावा इन कामों को करना है बेहद शुभ, जानें शुभ मुहूर्त और इस दिन से जुड़ी खास बातें

Akshay Tritiya 2023: अक्षय तृतीया के द‍िन मां लक्ष्‍मी और भगवान व‍िष्‍णु की पूजा की जाती है. धार्मिक ग्रंथों के अनुसार इस दिन 10 महाविद्याओं में से एक श्रीमातंगी देवी का अवतार हुआ था.

Akshay Tritiya

अक्षय तृतीया 2023

Akshay Tritiya 2023: सोने-चांदी की खरीदारी के लिए अक्षय तृतीया को बेहद ही शुभ माना जाता है. धन धान्य की प्राप्ति के लिए इस दिन मां लक्ष्‍मी के साथ धन के देवता कुबेरजी की पूजा की जाती है. हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल वैशाख माह के शुक्‍ल पक्ष की तृतीया तिथी को अक्षय तृतीया मनाई जाती है. इस साल यह 22 अप्रैल को पड़ रही है. इसे आखा तीज भी कहते हैं. इस दिन दान पुण्‍य पूज-पाठ, जप, तप, तर्पण और हवन करने पर विशेष फल मिलता है. इस बार अक्षय तृतीया कई वजहों से खास रहने वाली है. आइए जानते हैं इस दिन के शुभ मुहूर्त और महत्व.

अक्षय तृतीया के दिन शुभ मुहूर्त

अक्षय तृतीया पर जिन चीजों को खरीदा जाता है उनमें बढ़ोतरी होती है. इसलिए सोना, चांदी और कीमती वस्तुएं खरीदने का खास विधान है. माना जाता है कि इस दिन किया जाने वाला दान कई गुना होकर वापस मिलता है.

शाख माह के शुक्‍ल पक्ष की तृतीया तिथी को अक्षय तृतीया 22 अप्रैल 2023 को पड़ रही है. इस दिन शुभ मुहूर्त की शुरुआत सुबह 7 बजकर 49 मिनट से हो रही है जो कि दोपहर 12 बजकर 20 मिनट तक रहेगी.

इसलिए अक्षय तृतीया है खास

अक्षय तृतीया के द‍िन मां लक्ष्‍मी और भगवान व‍िष्‍णु की पूजा की जाती है. धार्मिक ग्रंथों के अनुसार इस दिन 10 महाविद्याओं में से एक श्रीमातंगी देवी का अवतार हुआ था. वहीं अक्षय तृतीया पर ही भगवान के विष्‍णु के हयग्रीव और परशुराम का अवतार भी हुआ था. इसके अलावा इस दिन त्रेता युग और सत्युग की भी शुरुआत मानी जाती है. इस दिन चार धाम की यात्रा आरंभ होती है. वहीं अक्षय तृतीया पर सबसे पहले प्रमुख धाम गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट भी खुलते हैं.

इसे भी पढें: Guru Chandal Yog 2023: अप्रैल में इस दिन से बन रहा है गुरु चांडाल योग, जानें ज्योतिष में क्यों माना जाता है खतरनाक, इन राशियों को हो सकता है भारी नुकसान

अक्षय तृतीया पर इन कामों को माना जाता है शुभ

अक्षय तृतीया पर सोना चांदी खरीदना जहां बेहद ही शुभ माना जाता है. वहीं इस दिन नए व्यापार का आरंभ करना भी उत्तम माना जाता है. वैवाहिक मुहूर्त में अक्षय तृतीया को सबसे शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि इस दिन विवाह करने वाले दंपतियों केा जीवन सदैव खुशहाल रहता है. गृह प्रवेश ,नया वाहन खरीदना भी इस दिन बहुत अच्‍छा माना जाता है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read