Bharat Express

अक्षय तृतीया पर गोल्ड के अलावा घर ले आएं ये 5 चीजें, पूरे साल नहीं होगी धन-दौलत की कमी

Akshaya Tritiya Auspicious Things To Buy: अक्षय तृतीया के दिन रोहिणी नक्षत्र का भी खास संयोग बन रहा है. इस दिन रोहिणी नक्षत्र सुबह 10 बजकर 47 मिनट तक है.

Akshaya Tritiya 2024

मां लक्ष्मी.

Akshaya Tritiya Auspicious Things: हिंदू पंचांग के अनुसार अक्षय तृतीया इस साल शुक्रवार, 10 मई को पड़ने वाली है. मान्यतानुसार, अक्षय तृतीया का संबंध ऐसी तिथि से है जिसका कभी क्षय नहीं होता. इसलिए अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना शुभ होता है. इस साल अक्षय तृतीया के दिन कई शुभ मुहूर्त भी बनने जा रहे हैं. अक्षय तृतीया के दिन रोहिणी नक्षत्र का भी खास संयोग बन रहा है. इस दिन रोहिणी नक्षत्र सुबह 10 बजकर 47 मिनट तक है. अक्षय तृतीया पर खरीदारी की परंपरा रही है. मान्यता है कि इस दिन कुछ चीजों को खरीदने से घर में समृद्धि के साथ-साथ सुख और शांति भी बनी रहती है.

मां लक्ष्मी की चरण पादुका

वैसे तो अक्षय तृतीया के दिन लोग सोना-चांदी की वस्तुओं को खरीदते हैं. लेकिन, इस दिन मां लक्ष्मी की चरण पादुका को खरीदकर घर लाना शुभ रहेगा. अक्षय तृतीया के दिन खरीदे गए मां लक्ष्मी की चरण पादुका की रोजना पूजा करने से विशेष लाभ मिलता है.

एकाक्षी नारियल

अक्षय तृतीया के दिन घर में एकाक्षी नारियल को खरीदकर लाना शुभ माना गया है. मान्यता है कि इस दिन एकाक्षी नारियल खरीदने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है. ऐसा इसलिए क्योंकि एकाक्षी नारियल को मां लक्ष्मी का स्वरूप माना गया है.

दक्षिणावर्ती शंख

मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए अक्षय तृतीया के दिन दक्षिणावर्ती शंख खरीदना शुभ माना गया है. मान्यता है कि इसे घर में रखने से धन-दौलत में इजाफा होता है.

श्रीयंत्र

मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए अक्षय तृतीया के दिन श्रीयंत्र खरीदकर लाना शुभ रहेगा. इसके अलावा इस दिन स्फटिक से बना हुआ कछुआ खरीदकर लाना भी शुभ रहता है. अक्षय तृतीया के दिन इन चीजों को घर लाने से धन से जुड़ी तमाम मुश्किलें दूर होने लगती हैं.

कौड़ी

मां लक्ष्मी को कौड़ी बेहद प्रिय है. मान्यता है कि जो कोई अक्षय तृतीया के दिन शुभ मुहूर्त में कौड़ी को खरीदकर घर लाता है, उसे मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है. अक्षय तृतीया के दिन कौड़ी को घर में लाने से आर्थिक परेशानियों से छुटकारा मिलता है.

यह भी पढ़ें: अक्षय तृतीया पर बनेंगे गजकेसरी समेत 5 खास योग, इन राशियों पर रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा

Bharat Express Live

Also Read