सांकेतिक तस्वीर (AI जनरेटेड फोटो)
बुध ग्रह को ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है. इस समय बुध ग्रह गुरु की राशि धनु में गोचर कर रहे हैं. नए साल 2025 में बुध का गोचर 4 जनवरी, शनिवार को 12:11 बजे हुआ था. बुध किसी भी राशि में आमतौर पर 21 दिनों तक रहते हैं. जल्द ही बुध ग्रह धनु राशि में अस्त होने जा रहे हैं.
ग्रहों की चाल में परिवर्तन जैसे मार्गी (सीधी चाल) या अस्त होना ज्योतिष में विशेष महत्व रखता है. जब कोई ग्रह सूर्य के बेहद करीब पहुंच जाता है तो उसे अस्त माना जाता है. बुध कन्या और मिथुन राशि के स्वामी हैं और गुरु बृहस्पति की राशि धनु में गोचर कर रहे हैं. बुध और बृहस्पति में शत्रुता का भाव है, जिसका प्रभाव कुछ राशियों पर विशेष रूप से पड़ सकता है. आइए जानते हैं कौन-सी राशियों को इस समय सतर्क रहने की आवश्यकता है.
बुध ग्रह कब होंगे अस्त?
पंचांग के अनुसार बुध ग्रह 18 जनवरी 2025, शनिवार को सुबह 06:55 बजे धनु राशि में अस्त होंगे.
इन राशियों को रहना होगा सावधान
मेष राशि (Aries)
- मेष राशि वालों के लिए यह सावधानी बरतने का समय है.
- महत्वपूर्ण कार्यों में आ सकती है बाधा.
- समय की कमी के चलते लव लाइफ में परेशानियां हो सकती हैं.
- जल्दबाजी से बचें, अन्यथा असफलता का सामना करना पड़ सकता है.
वृषभ राशि (Taurus)
- वृषभ राशि के जातकों को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
- धन की कमी से तनाव हो सकता है.
- कार्य में ध्यान देने और दूसरों पर निर्भर न रहने की सलाह दी जाती है.
- अपने निर्णय खुद लें.
सिंह राशि (Leo)
- सिंह राशि वालों को बुध के अस्त होने का प्रभाव महसूस हो सकता है.
- लव लाइफ में समस्याएं बढ़ सकती हैं.
- छात्रों के लिए यह समय कठिन रहेगा.
- अनावश्यक खर्चों से बचने की कोशिश करें.
धनु राशि (Sagittarius)
- धनु राशि के जातकों पर बुध के अस्त होने का सीधा प्रभाव पड़ेगा.
- खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है.
- स्वास्थ्य और खान-पान का विशेष ध्यान रखें.
- रुका हुआ धन धीरे-धीरे वापस मिल सकता है, लेकिन मुश्किलें हो सकती हैं.
विशेष सलाह
इस समय किसी भी तरह का बड़ा निर्णय लेने से पहले विशेषज्ञ से सलाह लें. किसी भी कार्य में जल्दबाजी से बचें और धैर्य रखें.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.