बुध-गुरु युति.
Budh Guru Yuti March 2024: ज्योतिष के अनुसार 9 ग्रह समय-समय पर राशि परिवर्तन करते रहते हैं. ज्योतिष शास्त्र ग्रह-नक्षत्र के परिवर्तन का खास महत्व है. ज्योतिषीय गणना के मुताबिक, बीते 7 मार्च को वाणी, वाणिज्य और बुद्धि का कारक ग्रह बुध का मीन राशि में प्रवेश हुआ था. बुध, ग्रह 26 मार्च को मेष राशि में जाने वाला है. जहां पहले से गुरु ग्रह की मौजूदगी है. ऐसे में मेष राशि में बुध-गुरु के मिलने से नव पंचम नामक योग बनेगा. ज्योतिष शास्त्र में इसकी गिनती राजयोग में होती है. बृहस्पति यानी गुरु ग्रह एक साल बाद अपना स्थान बदलता है. तकरीबन 12 साल बाद मेष राशि में ग्रहों का दुर्लभ संयोग बना है. जिसके कुछ राशियों को विशेष लाभ हो सकता है.
मेष राशि
होली के बाद 26 मार्च को बनने वाला ग्रहों का खास संयोग मेष राशि के लिए लाभकारी है. नौकरी और व्यापार के कार्यों में मन-मुताबिक परिणाम मिलेंगे. बुध ग्रह की शुभता से बिजनेस में जबरदस्त मुनाफा होगा. साथ ही गुरु ग्रह की शुभ स्थिति के परिणामस्वरूप शादीशुदा जिंदगी खुशहाल रहेगी.
सिंह राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुध-गुरु का युति योग सिंह राशि से जुड़े लोगों के लिए फायदेमंद है. जॉब करने वालों को प्रमोशन हो सकता है. अप्रेजल की पूरी संभावना रहेगी. इसके अलावा सामाजिक कार्यो में मान-सम्मान मिलेगा. कार्यस्थल पर सहकर्मियों के सहयोग से बड़ा लाभ हो सकता है. विदेशी व्यापार से जुड़े लोगों को खास आर्थिक लाभ मिलेगा.
तुला राशि
ज्योतिषी गणना के अनुसार, तुला राशि वालों के लिए मार्च का आखिरी समय बेहद फायदेमंद माना जा रहा है. इस महीने की 26 तारीख को बुध और गुरु ग्रह की युति होगी. जिससे इस राशि को खास लाभ प्राप्त होगा. रोजगार में आदमनी के नए साधन बनेंगे. घर-परिवार में आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी. नौकरी में पदोनन्नति का शुभ समाचार मिल सकता है. शादी की बातचीत फाइनल हो सकती है.
यह भी पढ़ें: 18 साल बाद शुक्र-राहु और सूर्य का खास संयोग, इन 4 राशियों के लिए बेहद शुभ; बढ़ेगा बैंक बैलेंस!
यह भी पढ़ें: होली कब है 24 या 25 मार्च को? डेट को लेकर कंफ्यूजन करें दूर, जानें सही और सटीक मुहूर्त
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.