गणेश जी
Ganesh ji: हिंदू धर्म में शादी-विवाह से से लेकर घर में होने वाले हर मांगलिक कार्य से पहले भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की जाती है. मान्यताओं के अनुसार भगवान गणेश जी को यह वरदान प्राप्त है कि किसी भी मांगलिक और पूजा पाठ से जुड़े कार्यों में सबसे पहले उन्हें पूजा जाएगा. बुधवार का दिन भगवान गणेश जी का दिन माना जाता है.
सभी तरह की बाधाओं को हरने वाले गणेश जी को विघ्नहर्ता भी कहा जाता है. मााना जाता है कि भगवान गणेश को हरा रंग बेहद ही प्रिय है. ज्योतिष के जानकारों के अनुसार कुंडली में अगर बुध ग्रह संबंधी कोई दोष हो तो बुधवार के दिन गणेश जी की पूजा से विशेष लाभ मिलता है. वहीं कुछ उपाय ऐसे हैं जो कि बेहद ही फायदेमंद हो सकते हैं.
पंडित जितेंद्र कुमार तिवारी कहते हैं कि गणेश जी की पूजा से धन, संपत्ति, संतान सुख और पेशेवर जीवन में उन्नति के अलाावा सभी तरह के लाभ मिलते हैं. इनकी पूजा में कुछ विशेष बातों का ख्याल रखना चाहिए.
भगवान गणेश को चढ़ाएं दूर्वा
माना जाता है कि भगवान गणेश को दूर्वा काफी प्रिय है. बुधवार के दिन प्रात: काल जल्दी उठते हुए स्नानादि करने के बाद पास के किसी मंदिर में जाकर गणेश जी के चरणों में दूर्वा की 11 या फिर 21 गांठ अर्पित करें. यह उपाय बेहद ही फलदायी है. ऐसी मान्यता है कि हरा रंग भगवान गणेश को अत्यंत प्रिय है, इसलिए बुधवार के दिन हरे रंग का कपड़ा पहनना चाहिए.
इसे भी पढ़ें: Kaal Sarp Dosh: कहीं आपकी कुंडली में कालसर्प दोष तो नहीं, होता है यह नुकसान, ऐसे करें निवारण
करें हरी मूंग का दान
बुधवार के दिन दान करने के मामले में माना जाता है कि इस दिन हरे रंग के सामान का दान करना चाहिए. खासतौर से हरी मूंग की दाल को चावल के साथ मिलाकर दान करना उत्तम माना जाता है. इससे बुध ग्रह की अनुकूलता बनी रहती है.
बुधवार के दिन मूंग की दाल का इस्तेमाल भोजन में करना चाहिए. बुधवार के दिन अंकुरित हरी मूंग को पक्षियों को खिलाना चाहिए. इससे गणेश जी और माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.
बुध ग्रह के कमजोर होने पर माना जाता है कि आर्थिक रूप से कई तरह की समस्याएं आती हैं. घर में भगवान गणेश की स्थापना करने से भी लाभ होता है. उनकी नियमित पूजा से कुंडली में मौजूद बुध ग्रह से संबंधित दोष शांत हो जाते हैं.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.