Vaishakhi 2023: इस बार 14 अप्रैल को पड़ने वाली मेष संक्रांति का दिन बेहद ही खास है. इस दिन बैसाखी का पर्व भी मनाया जाएगा. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार 14 अप्रैल को ग्रहों के राजा सूर्य मीन राशि से निकलकर मेष राशि में गोचर करने वाले हैं. इसी कारण इसे मेष संक्रांति के नाम से जाना जाता है. वहीं मेष संक्रांति के दिन कुछ चीजों के दान करने से विशेष लाभ होता है. ज्योतिष शास्त्र में इस दिन सूर्य देव से संबंधित चीजों का दान करने की बात कही गई है.
तांबे के दान से बढ़ता बल और मान
वैसाखी के दिन पड़ने वाली मेष संक्रांति के कारण इस दिन दान में तांबे के दान का विशेष महत्व माना जाता है. चूंकि तांबे धातु का संबंध सूर्य देव से माना जाता है. इसलिए इस दिन तांबे से बनी वस्तुओं का दान करना चाहिए. इसके अलावा इस दिन तांबे के लोटे से सूर्य को अर्ध्य भी देना चाहिए. ऐसे काम जो लाख कोशिशों के बाद भी नहीं बन रहे हों उनके होने की संभावना बढ़ जाती है. वहीं इंसान की बुद्धि और बल का विकास भी होता है.
इस चीज के दान से मिलता है करियर में लाभ
मेष संक्रांति के दिन गुड़ और चावल के दान से भी विशेष लाभ मिलता है. वहीं इस दिन गेहूं और सत्तू का दान करना चाहिए है. मान्यता है कि मेष संक्रांति के दिन अपने वजन के बराबर गेहूं का दान करने से न केवल नौकरी और पेशे में तरक्की होती है, बल्कि धन लाभ का भी योग बनता है.
करें इसका दान बढ़ेगा परिवार का सम्मान
इस दिन सभी ग्रहों का दोष दूर करने के लिए मसूर दाल का दान करें. इससे न केवल कार्यों में चली आ रही बाधाएं दूर होती हैं, बल्कि परिवार का भी सम्मान बढ़ता है. वहीं इस दिन लाल कपड़े, लाल फूल और लाल चंदन का दान करना बहुत शुभ माना गया है. इसके अलावा मेंष संक्रांति के दिन सूर्य देव की पूरे विधि विधान से पूजा करना चाहिए.