ईद-उल-फितर 2024
Eid al-Fitr 2024 Date Timing: दुनिया भर में मुस्लिम समुदाय ईद-उल-फितर मनाने की तैयारी करते हैं. ईद का पर्व मुस्लिमों द्वारा हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है. यही वजह है कि लोग ईद के चांद का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक, रमजान साल का 9वां महीना होता है जबकि दसवां महीना शव्वाल है. इसी महीने के पहले दिन ईद मनाई जाती है. आइए जानते हैं कि भारत में ईद का चांद कब नजर आएगा.
सऊदी अरब में कब मनाया जाएगा ईद का त्योहार?
सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, यूनाइटेड किंगडम, मिस्र, तुर्की और मध्य पूर्व और पश्चिम के अन्य हिस्सों में अगर 8 अप्रैल को चांद का दीदार होता है तो ईद 9 अप्रैल को मनाई जाएगी. वहीं, अगर इन देशों में ईद का चांद 9 अप्रैल को नजर आएगा तो ईद का त्योहार 10 तारीख को मनाया जाएगा.
भारत में कब मनाई जाएगी ईद?
अगर भारत में 9 अप्रैल, मंगलवार की शाम चांद दिखाई देता है तो उसके अगले दिन यानी 10 अप्रैल को ईद मनाई जाएगी. इसके अलावा अगर इस दिन चांद नजर नहीं आएगा तो भारत के मुसलमान अगले दिन भी रोजा रखेंगे. फिर, अगर 10 अप्रैल को इफ्तार के बाद चांद नजर आएगा तो 11 अप्रैल को ईद मनाई जाएगी.
ईद क्यों मनाते हैं?
इस्लाम धर्म के मुताबिक, रमजान के पाक महीने में रोजा रखने वालों पर अल्लाह मेहरबान रहते हैं. इसके साथ ही मुस्लिम लोग अल्लाह का शुक्रिया अदा भी करते हैं, क्योंकि वह रोजे रखना का अवसर और शक्ति देता है. ईद के दिन मुस्लिम लोग सुबह उठकर नमाज अदा करते हैं. इसके बाद अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को ईद की मुबारकबाद देते हैं. अल्लाह की इस बख्शीश ईद-उल-फितर कहा जाता है. ईद भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में मनाई जाती है.
ईद कैसे मनाते हैं?
ईद के दिन मुस्लिम धर्म को मानने वाले लोग नए कपड़े पहनते हैं. फिर सुबह-सुबह नमाज अदा करते हैं. इसके बाद रिश्तेदार, दोस्त और परिवार के साथ त्योहार मनाते हैं. इस्लाम में ईद को खुशियां बांटने का त्योहार माना गया है. ईद-उल-फितर के दिन मुस्लिम लोग सेवईयां, खीर और खुर्मा जैसे लजीज पकवानों का आदान-प्रदान करते हैं.
-भारत एक्सप्रेस