October 2023 Festivals List: इस साल 2023 में अक्टूबर माह में कई बड़े व्रत त्योहार पड़ रहे हैं. इस महीने में जहां शारदीय नवरात्र और दशहरा पड़ रहा है वहीं महालय श्राद्ध (पितृ अमावस्या) और शरद पूर्णिमा भी पड़ रहा है. आइए देखते हैं इस महीने पड़ने वाले व्रत और त्योहारों की तिथि.
6 अक्टूबर 2023- जीवित्पुत्रिका व्रत
अकटूबर माह की शुरुआत में जीवित्पुत्रिका व्रत पड़ रहा है. इसे जितिया, जिउतिया या ज्युतिया व्रत के नाम से भी जाना जाता है. हर साल यह व्रत आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रखा जाता है. अपने बच्चों की दीर्घायु के माताएं इस व्रत को रखती हैं. यह व्रत निर्जला रखा जाता है, यानी की इस दिन व्रत रखने वाली महिलाएं बिना पानी ग्रहण किए व्रत रखती हैं.
10 अक्टूबर -2023 इंदिरा एकादशी
आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को इंदिरा एकादशी कहा जाता है.
14 अक्टूबर -2023 महालय श्राद्ध (पितृ अमावस्या)
पितृ पक्ष में पितृ अमावस्या 14 अक्टूबर को पड़ रही है. इस दिन पूर्वजों का श्राद्ध किया जाता है.
15 अक्टूबर -2023 शारदीय नवरात्र आरंभ
शारदीय नवरात्र का आरंभ आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रथम तिथि से होती है, जो कि इस साल 15 अक्टूबर से हो रहा है, वहीं इसका समापन 23 अक्टूबर को होगा.
22 अक्टूबर -2023 दुर्गाष्टिमी
इस दिन दुर्गाष्टमी पड़ रही है. इस दिन महागौरी का पूजन किया जाता है.
23 अक्टूबर- 2023- महानवमी- नवरात्र का समापन
इस दिन महानवमी पड़ रही है. मां दुर्गा के सिद्धिदात्री स्वरूप की पूजा की जाती है.
24 अक्टूबर- 2023- विजयादशमी
इस दिन दशहरा का पर्व मनाया जाएगा. भगवान राम ने रावण का वध किया था. इसके अलावा मां दुर्गा ने इसी दिन महिषासुर जैसे राक्षस का संहार किया था.
25 अक्टूबर 2023- पापांकुशा एकादशी
पापांकुशा एकादशी के दिन व्रत करने से माना जाता है कि अनेक अश्वमेघ और सूर्य यज्ञ करने के समान फल मिलता है.
इसे भी पढ़ें: Aak ke Upay: बेहद ही चमत्कारी माने जाते हैं आक के फूल के ये उपाय, आर्थिक तंगी और बीमारी से मिल सकती है निजात
28 अक्टूबर- 2023- शरद पूर्णिमा व्रत
आश्विन मास की पूर्णिमा तिथि को शरद पूर्णिमा मनाई जाती है. इस दिन को कोजागिरी के नाम से भी जाना जाता है. शरद पूर्णिमा पर रात में चंद्रमा की रोशनी में खीर बनाकर रखने मान्यता है.