Bharat Express

 Laddu Gopal: लड्डू गोपाल अगर आपके घर में हैं तो इन बातों का रखें ख्याल

 Laddu Gopal: भगवान श्री कृष्ण के बाल रूप लड्डू गोपाल की हिंदू धर्म में पूरे विधि-विधान से पूजा की जाती है, लेकिन इन्हें घर में रखने के भी कुछ नियम है.

Laddu-Gopal

लड्डू गोपाल

Laddu Gopal: भगवान श्री कृष्ण के बाल रूप लड्डू गोपाल की हिंदू धर्म में अधिकांश लोग पूरे विधि-विधान से पूजा करते हैं. माना जाता है कि अगर लड्डू गोपाल आपके घर में हैं तो वह एक परिवार के एक सदस्य की तरह रहते हुए आपके घर में होने वाले सभी कार्यों में शामिल रहते हैं.

लड्डू गोपाल का रूप बहुत ही मनमोहक है, लेकिन इन्हें घर में रखने के भी कुछ नियम है. क्योंकि यह एक परिवार के सदस्य की तरह आपके घर में रहते हैं. इसलिए सुबह उठते ही बेहद की लाड़ दुलार के साथ इन्हें उठाना चाहिए.

इसके बाद किसी साफ पात्र में रखकर इन्हें नहलाएं और नित नियम के अनुसार इन्हें साफ वस्त्र पहनाएं. वस्त्र पहनाने के बाद उन्हें उनके आसन पर विराजमान करें और उनका मुकुट पहनाएं.

लड्डू गोपाल के पास रखें ये चीजें

लड्डू गोपाल के पास ही उनका पसंदीदा मोर का पंख रखें और उनके हाथों में बांसुरी थमाएं. घर में बनने वाले व्यंजनों में से थोड़ा-थोड़ा निकालते हुए एक साफ थाली में रखें और जल के साथ लड्डू गोपाल को अर्पित करें. इसके साथ ही उनकी आरती करें और पुष्प और धूप से उनकी पूजा करें.

बाहर जाते समय रखें इन बातों का ध्यान

दिन में जितनी बार एक छोटे बच्चे को भूख लगती है, उतनी ही बार लड्डू गोपाल को खाने-पीने की चीजें अर्पित करते रहें. इसके अलावा अगर आप कहीं बाहर घूमने जा रहे हैं तो भी उन्हें साथ लेकर जाएं.

चूंकि लड्डू गोपाल भगवान श्री कृष्ण का बाल रूप हैं इसलिए उन्हें एक बालक के समान ही खिलौने और ऐसी ही अन्य चीजें अर्पित करते रहे. ठंड के दिनों में उनके लिए ऊनी कपड़े और रजाई गद्दे की व्यवस्था करें.

इसे भी पढ़ें: क्यों लगी रहती है भगवान शिव के मंदिर में नंदी की मूर्ति, कैसे करते हैं शिव भक्तों की मुराद पूरी

अगर आप किसी काम से घर से बाहर जा रहे हैं तो लड्डू गोपाल के पास रोजमर्रा की आवश्यक चीजें रखकर जाएं. आपके घर पर ना होने पर लड्डू गोपाल से घर की रक्षा करने की प्रार्थना करें और यदि आप लंबे समय के लिए घर से बाहर जा रहे हैं तो फिर उनके खाने-पीने और नित्य नियम से होने वाले पूजा-पाठ की व्यवस्था करके जाएं.

माना जाता है कि जिस घर में लड्डू गोपाल की नित्य नियम से पूजा होती है, वहां वह परिवार के सदस्य की तरह ही घर पर आने वाली किसी भी तरह की विपदा में परिवार के सदस्यों का मार्गदर्शन करते हैं.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read

Latest