Bharat Express

Jagannath Rath Yatra 2023: जून में इस दिन निकाली जाएगी भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा, पुरी में आते हैं देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु

Jagannath Rath Yatra 2023: रथयात्रा के दौरान भगवान जगन्नाथ उनके भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा की प्रतिमाओं को तीन अलग-अलग दिव्य और भव्य रथों पर नगर भ्रमण कराया जाता है.

Puri rath yatra

पुरी रथ यात्रा

Jagannath Rath Yatra 2023: हिंदू धर्म में तीर्थाटन का विशेष महत्व है. धार्मिक स्थानों की यात्रा ईश्वर से जुड़ने का एक माध्यम बनती है. ऐसा ही एक प्रसिद्ध मंदिर है पुरी का जगन्नाथ मंदिर जहां निकलने वाली रथ यात्रा को देखने दूर-दूर से लोग आते हैं. रथ यात्रा के दिन श्रद्धालुओं की भीड़ को ओडिशा के सिद्ध पुरी नगरी में यात्रा शुरु होने से पहले ही लगनी शुरु हो जाती है. उत्सव के रूप में मनाया जाने वाली इस रथ यात्रा के दौरान भगवान जगन्नाथ अपने बड़े भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ नगर भ्रमण पर निकलते हैं.

इस दिन निकलती है रथयात्रा

ओडिशा के सिद्ध नगरी पुरी में भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा हर साल आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि के दिन निकाली जाती है. भव्य और विशालकाय रथों पर विराजमान हो भगवान जगन्नाथ नगर भ्रमण कर गुंडिचा मंदिर जाते हैं, जो कि उनकी मौसी का घर भी कहा जाता है. इस साल भी यह रथ यात्रा जून के महीने में निकाली जाएगी. जिसमें देश विदेश से लोग पुरी की इस रथ यात्रा में शामिल होने आते हैं.

इस दिन निकाली जाएगी रथ यात्रा 2023

आषाढ़ मास शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि 19 जून, सुबह 11 बजकर 25 मिनट से शुरु होते हुए 20 जून की दोपहर में 01 बजकर 07 मिनट पर खत्म होगी. वहीं भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा 20 जून मंगलवार के दिन निकाली जाएगी. इस दिन रथ यात्रा रात्रि 10 बजकर 04 मिनट पर शुरू होते हुए अगले दिन 21 जून को शाम 07 बजकर 09 मिनट पर खत्म होगी. यात्रा के दौरान भगवान जगन्नाथ पूरे नगर का भ्रमण करेंगे और गुंडिचा मंदिर में यात्रा को विश्राम दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: Kainchi Dham: बाबा नीम करोली के दरबार में कई हस्तियों की बदल चुकी है किस्मत, जूलिया रॉबर्ट्स से लेकर विराट कोहली तक लगा चुके हैं हाजिरी

चार धामों में से एक

रथयात्रा के दौरान भगवान जगन्नाथ उनके भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा की प्रतिमाओं को तीन अलग-अलग दिव्य और भव्य रथों पर नगर भ्रमण कराया जाता है. हिंदू धर्म के प्रमुख चार धामों में से एक है पुरी में स्थिति जगन्नाथ मंदिर. मान्यता है जगन्नाथ मंदिर में दर्शन और पूजा-पाठ करने से लोगों को उनकी परेशानियों से निजात मिलती है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read