Bharat Express

Janmashtami Bhog: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी आज, कान्हा को लगाएं ये 5 भोग; मिलेगा पूजन का संपूर्ण फल

Janmashtami 2024 Bhog: आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है. ऐसे में आज कान्हा को किन चीजों का भोग लगाना अच्छा होगा, जानिए.

krishna

श्रीकृष्ण.

Janmashtami 2024 Lord Krishna Bhog: वैदिक पंचांग के अनुसार इस साल जन्माष्टमी पर द्वापर युग जैसा खास और दुर्लभ संयोग बना है. इसलिए, इस बार की जन्माष्टमी अत्यंत खास मानी जा रही है. पंचांग के मुताबिक, आज दोपहर 3 बजकर 55 मिनट से 27 अगस्त को दोपहर 3 बजकर 38 मिनट तक रहेगा. इसके अलावा इस दिन चंद्रमा वृषभ राशि में रहेगा. कहा जाता है कि जब भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था को उस वक्त भी ऐसा ही संयोग बना था. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन भक्त कान्हा की पूजा पूरे विधि-विधान से करते हैं. पूजन के दौरन भागवान श्रीकृष्ण को उनका पसंदीदा भोग लगाया जाता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि जन्माष्टमी के दिन श्रीकृष्ण को किन चीजों का भोग लगाना शुभ रहेगा.

माखन-मिश्री का भोग

भगवान श्रीकृष्ण का पसंदीदा भोग माखन और मिश्री है. ऐसे में जन्माष्टमी के दिन उनकी पूजा के दौरान उन्हें माखन-मिश्री का भोग जरूर लगाएं. माना जाता है कि लड्डू गोपाल को माखन-मिश्री का भोग अत्यंत प्रिय है.

पंजीरी का भोग

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन लड्डडू गोपाल यानी श्रीकृष्ण को पंजीरी का भोग जरूर लगाना चाहिए. जन्माष्टमी के दिन धनिए की पंजीरी का भोग लगाना शुभ माना गया है. कहा जाता है कि जन्माष्टमी के दिन पंजीरी का भोग लगाने से लड्डू गोपाल प्रसन्न होते हैं.

यह भी पढ़ें: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कल, कान्हा की पूजा के लिए मिलेगा इतना समय; जानें शुभ मुहूर्त, पूजन-विधि और मंत्र

मालपुए का भोग

जन्माष्टमी के दिन पूजन के बाद लड्डू गोपाल को मालपुए का भोग भी लगाया जाता है. शास्त्रों में ऐसा उल्लेख मिलता है कि भगवान श्रीकृष्ण राधा-रानी के हाथों से बनाए हुए मालपुए अत्यंत प्रिय थे. कहा जाता है कि जन्माष्टमी पर श्री कृष्ण को मालपुए का भोग लगाने के हर मनोकामना पूरी होती है.

श्रीखंड का भोग

जन्माष्टमी पर लड्डू गोपाल को श्रीखंड का भी भोग लगाया जाता है. श्रीखंड दही से बनाया जाता है. गुजरात के द्वरका सहित कई अन्य राज्यों में भगवान श्रीकृष्ण को श्रीखंड का भोग लगाया जाता है. लड्डू गोपाल को प्रसन्न करने के लिए श्रीखंड का भोग भी विशेष माना गया है.

मोहन भोग

मोहन भोग भगवान श्रीकृष्ण के सबसे प्रिय भोगों में से एक है. मोहन भोग को गेहूं के आटे को गाय के शुद्ध घी में भूनकर उसमें पंचमेवा और मिश्री चूर्ण मिलाकर बनाया जाता है.

यह भी पढ़ें: जन्माष्टमी के दिन करें इन 4 चीजों का दान, खुल जाएंगे तरक्की के द्वार



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read