Bharat Express

महा शिवरात्रि के दिन इन कार्यों को करने से प्रसन्न होंगे भोलेनाथ, जानिए क्या करें और क्या नहीं

Maha Shivratri 2024 How to Please Shiva: महा शिवारत्रि का महत्व रुद्र संहिता में भी बताया गया है. इस दिन विधि-विधान से व्रत रखने पर भोग और मोक्ष की प्राप्ति होती है.

maha shivratri 2024 (2)

महा शिवरात्रि 2024.

Maha Shivratri 2024: महा शिवरात्रि का व्रत इस साल 8 मार्च को रखा जाएगा. यह दिन भोलेनाथ की कृपा पाने के लिए खास माना गया है. महा शिवारत्रि का महत्व रुद्र संहिता में भी बताया गया है. महा शिवरात्रि के दिन व्रत को रखने से भोग और मोक्ष की प्राप्ति होती है. कहा जाता है कि महा शिवरात्रि व्रत महत्व के बारे में ब्रह्मा और विष्णु ने एक बार शिवजी से पूछा. तब उन्होंने कहा कि जो कोई विधि-विधान से यह व्रत रखता है उसे पुण्य की प्राप्त होती है. महा शिवरात्रि के दिन शिवजी की प्रसन्न करने के लिए क्या-क्या करना चाहिए? जानिए.

महा शिवरात्रि के दिन क्या-क्या करें?

महा शिवरात्रि के दिन विधि-विधान से भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करनी चाहिए. साथ ही इस दिन रुद्र मंत्र का नियम के अनुसार जाप करना चाहिए. इसके अलावा इस दिन शिवलिंग का रुद्राभिषेक करना चाहिए. महा शिवरात्रि के दिन व्रत रखना शुभ माना गया है. मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने से मनोकामना की पूर्ति होती है. महा शिवरात्रि के व्रत को महिला, पुरुष और बच्चे कर सकते हैं. व्रत रखने वालों को शिवरात्रि के दिन सोना नहीं चाहिए.

शिवजी को कैसे करें प्रसन्न?

महा शिवरात्रि के दिन जिस आसन पर बैठकर शिवजी की पूजा करें, उसका रंग काला नहीं होना चाहिए. लाल या सफेद रंग के आसन का इस्तेमाल करना अच्छा रहेगा.

महा शिवरात्रि के दिन जल लेने वाले पात्र (बर्तन) में भूलकर भी पैर नहीं लगाना चाहिए. अगर भूलवश ऐसा हो जाए तो पात्र में रखे हुए जल को शिवलिंग पर नहीं चढ़ाना चाहिए.

महा शिवरात्रि के दिन तुलसी के पत्ते, हल्दी, केतकी के फूल, नारियल-पानी, कुमकुम और सिंदूर शिवलिंग पर नहीं चढ़ाना चाहिए. शिवलिंग पर चंदन का लेप लगाने से भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं.

Bharat Express Live

Also Read