Bharat Express

Makar Sankranti 2025: मकर संक्रांति पर 19 साल बाद बना दुर्लभ योग, इन तीन राशियों की बदलेगी किस्मत

मकर संक्रांति का पर्व सूर्य के धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करने के साथ मनाया जाता है. पंचांग के अनुसार इस वर्ष मकर संक्रांति का त्योहार 14 जनवरी 2025 को मनाया जाएगा.

Makar Sankranti 2025

मकर संक्रांति का पर्व सूर्य के धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करने के साथ मनाया जाता है. पंचांग के अनुसार इस वर्ष मकर संक्रांति का त्योहार 14 जनवरी 2025 को मनाया जाएगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस बार मकर संक्रांति पर 19 साल बाद एक दुर्लभ संयोग बन रहा है, जो तीन राशियों के लिए बेहद शुभ और लाभकारी रहेगा. आइए जानते हैं इस मकर संक्रांति के शुभ योग, मुहूर्त और इसका असर किन राशियों पर पड़ेगा.

मकर संक्रांति का शुभ मुहूर्त और योग

इस बार मकर संक्रांति माघ माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि पर मनाई जाएगी. यह तिथि 14 जनवरी की रात से शुरू होकर 15 जनवरी को रात 03:21 बजे तक रहेगी. इस शुभ दिन पर कुछ विशेष योग बन रहे हैं.

पुनर्वसु नक्षत्र- मकर संक्रांति के दिन पुनर्वसु नक्षत्र का शुभ संयोग रहेगा, जिसका समापन सुबह 10:17 बजे होगा.

पुष्य नक्षत्र- इसके बाद पुष्य नक्षत्र का योग रहेगा, जो वर्षों बाद मकर संक्रांति पर बन रहा है. पुष्य नक्षत्र के स्वामी शनिदेव हैं. इस नक्षत्र में काले तिल का दान शनि दोष से मुक्ति दिला सकता है.

शिववास योग- इस दिन भगवान शिव कैलाश पर्वत पर देवी पार्वती के साथ विराजमान रहेंगे. यह समय शिव पूजा और अभिषेक के लिए बेहद शुभ माना गया है.

पुण्य काल और महापुण्य काल

  • पुण्य काल: सुबह 09:03 बजे से शाम 05:46 बजे तक.
  • महापुण्य काल: सुबह 09:03 बजे से 10:48 बजे तक.
  • इन राशियों के लिए शुभ रहेगा मकर संक्रांति का संयोग

कर्क राशि

मकर संक्रांति का यह दुर्लभ संयोग कर्क राशि के जातकों के लिए धन और करियर में उन्नति लेकर आएगा. आय में वृद्धि के साथ करियर में बड़ी सफलता मिल सकती है. दाम्पत्य जीवन मधुर रहेगा, और पुराने मित्रों से मुलाकात संभव है. यह दिन नया व्यवसाय शुरू करने के लिए भी उपयुक्त है.

तुला राशि

तुला राशि वालों के लिए यह मकर संक्रांति बेहद शुभ है. घर में शुभ कार्य होंगे और आय के नए स्रोत खुलेंगे. आप अपनी बचत को बेहतर तरीके से प्रबंधित कर पाएंगे. पुरानी बीमारियों से राहत मिलेगी, और कार्यक्षेत्र में तरक्की के मौके मिल सकते हैं.

मीन राशि

मीन राशि के जातकों के लिए यह मकर संक्रांति बहुत ही लाभकारी रहेगी. नौकरीपेशा लोगों को पदोन्नति और वेतन वृद्धि का लाभ मिलेगा. व्यापारियों को दोहरा मुनाफा हो सकता है. वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा और स्वास्थ्य में सुधार होगा.

डिस्क्लेमर

यह जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष और पंचांग पर आधारित है. इसका उद्देश्य केवल जानकारी देना है. पाठक इसे अपने विवेक से अपनाएं.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read