कर्क राशि में शुरू होगी मंगल की उल्टी चाल (सांकेतिक तस्वीर).
Mangal Vakri 2024: साहस, ऊर्जा और पराक्रम के कारक मंगल देव कर्क राशि में वक्री होने जा रहे हैं. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, 7 दिसंबर से मंगल ग्रह चंद्रमा की राशि में उल्टी चाल शुरू करेगा. ज्योतिष में मंगल को क्रूर ग्रह कहा गया है और इसका उल्टी दिशा में चलना अशुभ माना गया है. मंगल के वक्री होने से कई प्रकार की अशुभ घटनाओं का सामना करना पड़ता है. ऐसे में मंगल के वक्री होने से मेष राशि वालों के जीवन में बड़ा परिवर्तन देखने को मिल सकता है.
मेष राशि
मंगल, इस राशि के चौथे भाव में वक्री होने जा रहे हैं. ऐसे में इस राशि से संबंधित जातकों के जीवन में सुख-सुविधाओं की कमी हो सकती है. इसके अलावा कई प्रकार की परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है. खर्च की अधिकता की वजह से आर्थिक संतुलन बिगड़ सकता है. रिश्तों में तनाव आ सकता है. सेहत को लेकर भी सतर्क रहना होगा.
वृषभ राशि
मंगल देव वृषभ राशि के तीसरे भाव में गोचर करेंगे. ऐसे में मंगल वक्री की अवधि में यात्रा करनी पड़ेगी. रिश्तों में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. नौकरीपेशा जातकों का स्थान परिवर्तन हो सकता है. व्यापार करने वालों के आत्मविश्वास में कमी आ सकती है. लापरवाही की वजह से आर्थिक नुकसान हो सकता है. मंगल के इस गोचर की वजह से सेहत प्रभावित हो सकता है.
यह भी पढ़ें: गजलक्ष्मी योग से होगी नए साल की शरुआत, सोने की तरह चमकेगी इन 5 राशि वालों की किस्मत
मिथुन राशि
मिथुन राशि के दूसरे भाव में मंगल का वक्री होगा. इस दौरान कर्ज इत्यादि की समस्या से परेशान हो सकते हैं. करियर में सहकर्मियों का साथ नहीं मिलेगा. कार्यक्षेत्र में प्रदर्शन बिगड़ सकता है. कोई बड़ी आर्थिक योजना नाकाम हो सकती है. खर्च की अधिकता रहेगी. व्यापार में आर्थिक नुकसान हो सकता है.
सिंह राशि
मंगल देव इस राशि के 12वें भाव में वक्री होंगे, जिसके प्रभाव से लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़ेगी. व्यापार को लेकर की गई यात्राएं व्यर्थ साबित होंगी. बिजनेस में आर्थिक नुकसान हो सकता है. इस दौरान भाग्य का साथ नहीं मिलेगा. अनावश्यक खर्च की वजह से मानसिक परेशानी बढ़ेगी. सेहत को लेकर भी मंगल का यह परिवर्तन अच्छा नहीं कहा जा रहा है. इस दौरान सेहत को लेकर बहुत सतर्क रहना होगा.
कुंभ राशि
मंगल देव कुंभ राशि के छठे भाव में वक्री होकर प्रवेश करेंगे. ऐसे में इस दौरान बहुत मेहनत करने के बाद सफलता मिलेगी. उन्नति के लिए नौकरी में परिवर्तन कर सकते हैं. खर्जों में वृद्धि होगी. कर्ज लेना पड़ सकता है. स्किन संबंधी समस्या हो सकती है. साझेदारी वाले व्यापार में आर्थिक नुकसान हो सकता है.
यह भी पढ़ें: नए साल से पहले इन 3 राशि वालों की खुलेगी किस्मत, सूर्य बनाने जा रहे गजब का संयोग
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.