Bharat Express

भाईदूज का सिर्फ 1 घंटा 38 मिनट शुभ मुहूर्त; इस त्योहार की क्या है कहानी क्लिक करके जानिए

आज मनेगा भाई दूज

आज भाई दूज है. देशभर में ये त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. यह पर्व कार्तिक मास में शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है. इस साल कार्तिक शुक्ल की द्वितीया तिथि 26 और 27 अक्टूबर दोनों दिन की है.आज का शुभ मूहुर्त करीब एक घंटा 38 मिनट तक रहने वाला है. अधिकतर लोग भाईदूज गुरुवार को मना रहे हैं.

पंचांग के अनुसार द्वितीया तिथि बुधवार 26 अक्तूबर को दोपहर 2:43 बजे से शुरू होकर गुरुवार को दोपहर 12:45 बजे तक रहेगी. कुछ जगहों पर लोग उदया तिथि पर पर्व मनाते हैं. ऐसे में वहां पर 27 अक्टूबर यानि की आज भाईदूज की पूजा की जाएगी. आज  भाईदूज मनाने के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 11:07 से दोपहर 12:45 बजे तक ही रहेगा.

क्या है मान्यता

ऐसी मान्यता है कि इस दिन बहन अपने भाइयों के माथे पर तिलक लगाकर उनकी सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना करती हैं.कहा जाता है कि यम और यमुना भाई बहन हैं. बहन को शिकायत रहती थी कि उसका भाई कभी उससे मिलने नहीं आता है. एक दिन अचानक यम अपनी बहन यमुना से मिलने चले जाते है. तब यमुना ने अपने भाई का टीका किया और उनको श्रीफल (गोला) भेंट किया ताकि भाई को याद रहे कि बहन से मिलते रहना है. तभी से भाईदूज पर भाई द्वारा विवाहित बहन के घर जाने और टीका कराने की परंपरा चलती आ रही है. बहन-भाई द्वारा यमुना में स्नान करने का भी इस दिन विधान माना जाता है.

चित्रगुप्त पूजा
तिथी के अनुसार आज कायस्थ समाज के लोग यम द्वितीया पर भगवान चित्रगुप्त और कलम दवात की पूजा करते हैं.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read