पंचक
Panchak September 2023: ज्योतिष शास्त्र में ग्रह और नक्षत्रों की गणना के आधार पर कुछ समय या काल ऐसे होते हैं, जिन्हें अत्यंत अशुभ माना जाता है. इस दौरान कई काम ऐसे होते हैं, जिन्हें करना सही नहीं माना जाता. इसी तरह पंचक काल में भी कई तरह के शुभ कामों को करने की मनाही रहती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सामान्यत: माह में एक बार पंचक तो आते ही है, लेकिन दिन के हिसाब ले यह अलग-अलग होता है. सितंबर में पंचक की शुरूआत 27 तारीख को हो रही है.
पंचक और शुभ मुहूर्त
ज्योतिष के जानकारों की माने तो पंचक में किसी शुभ काम की शुरुआत अच्छी नहीं मानी जाती. नाम के अनुसार हीं पंचक की समय अवधि पांच दिनों तक रहती है. हिंदू धर्म में पंचक के दौरान कुछ कार्य पूरी तरह से वर्जित रहते हैं. वहीं इस बार के पंचक गणेश उत्सव के बीच से लग रहा है. गणेश उत्सव की त्रयोदशी की रात से इनकी शुरूआत हो रही है. 27 सितंबर को सुबह 4:29 से इसकी शुरुआत हो रही है. वहीं इसा समापन 30 सितंबर को रात 9:07 मिनट पर होगी. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पंचकों में जब गणेश विसर्जन या देवी विसर्जन होता है ये बेहद ही शुभ माना जाता है.
कौन-से काम करना होगा शुभ
ज्योतिष के अनुसार पंचक के दौरान कुछ कामों को करने की मनाही रहती है वहीं पंचक को कई कामों के लिए शुभ भी माना जाता है. कहा जाता है कि पंचक के दौरान सरकारी और संपत्ति से जुड़े कामों को करने में सफलता मिलती है.
पंचक के दौरान इन कामों से बचें
इस अवधि में अगर आप नए घर का निर्माण या पुराने घर की मरम्मत करवाने की भी सोच रहे हैं तो फिलहाल उसे इन पांच दिनों के लिए स्थगित कर दें. ज्योतिष के अनुसार इन दिनों किसी तरह की यात्रा से भी बचना चाहिए. हो सके तो अपने गुस्से पर भी नियंत्रण रखें. वहीं पंचक में किसी भी तरह का कोई भी लेन-देन न करें
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.