Bharat Express

vastu tips: घर की इस दिशा में लगाएं शमी का पेड़, विवाह में अड़चन और आर्थिक दिक्कतें होंगी दूर

vastu tips: माना जाता है कि शमी का पौधा भगवान शंकर जी और शनिदेव दोनों का पसंदीदा है, इसीलिए इस पौधे को लगाने पर घर में आर्थिक समृद्धि तो आती ही है, बल्कि हर तरह के वास्तु दोष भी दूर होते हैं.

Shami-Plant-Vastu

शमी का पेड़

vastu tips: माना जाता है कि शमी का पौधा भगवान शंकर जी और शनिदेव दोनों का पसंदीदा है, इसीलिए इस पौधे को लगाने पर घर में आर्थिक समृद्धि तो आती ही है, बल्कि हर तरह के वास्तु दोष भी दूर होते हैं. कुंडली में शनि देव से संबंधित दोष होने पर भी इस पौधे को लगाने से लाभ मिलता है. इसके आलावा जिन लोगों के विवाह में दिक्कतें आ रही हो वह भी इसे लगा सकते हैं.

किस दिन लगाएं शमी का पौधा

इसको लगाने के लिए शनिवार का दिन उपयुक्त रहता है. लेकिन अगर आप साल में किसी एक दिन की बात करें तो दशहरे के दिन शमी के पौधे को लगाने से सभी देवी देवताओं की कृपा बनी रहती है. धन-संपत्ति में बढ़ोतरी के लिए भी इस दिन को खास माना जाता है.

इन बातों का रखें ध्यान

शमी के पौधे को लगाते समय कुछ बातों का ध्यान विशेष तौर पर रखना चाहिए. इस पौधे को घर की दक्षिण दिशा में तो बिल्कुल ना लगाएं या अगर गमले में लगा रहे हो तो भी इस दिशा में ना रखें. आपके घर में इसे लगाने के लिए थोड़ी सी भी जमीन उपलब्ध हो इसे जमीन में लगाएं.

इसे भी पढ़े: Astro Remedy: जब ‘त्वचा संबंधी रोग’ में दवा काम न आए, वजह हो सकती हैं कुछ ग्रह दशाएं

शमी के पौधे को मुख्य द्वार या वहां जगह उपलब्ध ना होने पर गमले में दरवाजे के दाहिने तरफ लगाना अत्यंत शुभ माना जाता है. प्रतिदिन शाम को इसके पास एक दीपक जलाएं. माना जाता है कि 45 दिनों तक लगातार दीपक जलाने से विवाह संबंधी दिक्कतें दूर होती हैं.

शमी के निकलने वाले फूल को शंकर भगवान को अर्पित करने पर उनकी कृपा बनी रहती है. पूजा पाठ में इसके पत्तों का भी विशेष महत्व है. इसकी पत्तियां और लकड़ियां सूखने के बाद तोड़ लें और उन्हें इकट्ठा करके रखें. जब लकड़ियां अच्छी मात्रा में एकत्रित हो जाएं तो सोमवार के दिन इनका उपयोग करते हुए हवन करें.

माना जाता है कि इससे शंकर भगवान खुश होकर मनचाहा वरदान देते हैं. इसके अलावा शनि देव की कृपा भी बनी रहती है. जिस घर में शमी का पौधा लगा रहता है वहां की जमीन भी पवित्र हो जाती है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read