Bharat Express

Raksha Bandhan 2024: राखी बांधते वक्त भूलकर भी ना करें ये गलती, भाई को हो सकता है बड़ा नुकसान!

Raksha Bandhan 2024 Mistakes: रक्षा बंधन का त्योहार भाई-बहन के लिए अत्यंत खास होता है. इस दिन राखी बांधते वक्त बहनों को कुछ गलतियां भूल से भी नहीं करनी चाहिए.

raksha bandhan

रक्षा बंधन 2024 (सांकेतिक तस्वीर).

Raksha Bandhan 2024 Mistakes: रक्षा बंधन भाई-बहन के सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है. सावन मास की पूर्णिमा के दिन राखी बांधने की परंपरा सदियों से चली आ रही है. इस साल रक्षा बंधन का त्योहार सोमवार, 19 अगस्त को यानी आज मनाया जा रहा है. इस दिन राखी बांधने के लिए सुबह में कोई भी शुभ मुहूर्त नहीं है. हालांकि, दोपहर यानी मध्याह्न का समय राखी बांधने के लिए सबसे उपयुक्त है. रक्षा बंधन के दिन बहनों को राखी बांधते वक्त कुछ गलतियां नहीं करनी चाहिए.

राखी बांधते वक्त ना करें ऐसी गलती

रक्षा बंधन के दिन राखी बंधने के लिए शुभ मुहूर्त का खास ख्याल रखना चाहिए. भद्रा काल के दौरान राखी बांधना अशुभ माना गया है. रक्षा बंधन के दिन बहनों को भाई के दाहिनी कलाई पर राखी बांधना चाहिए. शास्त्रों के अनुसार, दाहिना हाथ सभी प्रकार के शुभ कार्यों को करने के लिए अच्छा माना गया है. मान्यता है कि दाहिने हाथ से किए गए कार्य सफलतापूर्वक संपन्न होते हैं.

रक्षा बंधन 2024 शुभ मुहूर्त

रक्षा बंधन के दिन कई शुभ संयोग बनने जा रहे हैं. पंचांग के अनुसार, इस दिन सर्वार्थसिद्धि योग, रवि योग, शोभन योग और श्रवण नक्षत्र का खास संयोग बनेगा. ऐसे में इस दौरान राखी बांधने के रिश्तों में मधुरता आएगी. वहीं, इस साल भद्रा की वजह से सुबह में राखी नहीं बांधी जाएगी. राखी बांधने के लिए शुभ मुहूर्त दोपहर 1 बजकर 30 मिनट से रात 9 बजकर 19 मिनट तक है.

यह भी पढ़ें: छोटे और बड़े भाई को टीका लगाने का है अलग-अलग नियम, जानें किस उंगली से लगाएं तिलक

रक्षा बंधन का क्या है धार्मिक महत्व

पौराणिक मान्यता के अनुसार, इस दिन देवी लक्ष्मी ने राजा बलि को राखी बांधकर उन्हें अपना भाई बनाया था. रक्षा बंधन का त्योहार भाई-बहन के अटूट प्रेम और रिश्ते का प्रतीक है. इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र यानी राखी बांधती हैं और उनकी लंबी उम्र के साथ-साथ उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हैं. साथ ही भाई अपनी बहन की रक्षा का वचन देते हैं.

यह भी पढ़ें: राखी बांधने के लिए ये है उत्तम मुहूर्त, जानें, पूजा-विधि से लेकर सब कुछ

यह भी पढ़ें: रक्षा बंधन पर राशि के अनुसार भाई को बांधें राखी, चमक उठेगी किस्मत

Also Read