Bharat Express

Raksha Bandhan 2024: रक्षा बंधन पर बहनें सुबह-सुबह नहीं बांध सकेंगी राखी, ये 2 वजह हैं खास

Raksha Bandhan 2024: रक्षा बंधन का त्योहार सावन की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. इस बार रक्षा बंधन के दिन सुबह-सुबह राखी बांधना शुभ नहीं होगा. खास वजह जानिए.

Raksha Bandhan 2024

रक्षा बंधन 2024 (सांकेतिक तस्वीर).

Raksha Bandhan 2024: रक्षा बंधन का पर्व भाई-बहन के अटूट प्रेम को दर्शाता है. सावन पूर्णिमा के दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं. रक्षा बंधन के दिन बहनें सुबह-सुबह स्नान-पूजा के बाद अपने भाई को राखी बांधती हैं, लेकिन इस बार रक्षा बंधन के दिन सुबह का समय राखी बांधने के लिए शुभ नहीं है. कहा जाता है कि शुभ मुहूर्त में राखी बांधना मंगलकारी साबित होता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस बार रक्षा बंधन के दिन सुबह-सुबह राखी बांधना क्यों नहीं शुभ और इसके लिए शुभ मुहूर्त क्या है.

रक्षा बंधन के दिन भद्रा काल | Raksha Bandhan 2024 Bhadra Kaal

दृक पंचांग के अनुसार, इस साल रक्षा बंधन के दिन भद्रा काल सुबह 6 बजकर 21 मिनट से शुरू होगा. जबकि, भद्रा काल की समाप्ति दोपहर 1 बजकर 32 मिनट पर होगी. चूंकि, रक्षा बंधन के दिन भद्रा काल सुबह-सुबह है. ऐसे में इस बार रक्षा बंधन के दिन सुबह में भद्रा काल के दौरान राखी बांधना शुभ नहीं होगा.

रक्षा बंधन के दिन राहु काल | Raksha Bandhan 2024 Rahu Kaal

पंचांग के अनुसार, इस बार रक्षा बंधन के दिन राहु काल सुबह 7 बजकर 56 मिनट से 9 बजकर 31 मिनट तक रहेगा. सनातन धर्म में राहु काल के दौरान शुभ कार्य निषेध माना गया है. इसलिए, इस बार रक्षा बंधन के दिन सुबह-सुबह राखी नहीं बांधी जा सकती है.

सावन पूर्णिमा 2024 | Sawan Purnima 2024

पंचांग के मुताबिक, सावन मास की पूर्णिमा तिथि 19 अगस्त को सुबह 3 बजकर 4 मिनट से शुरू होगी. जबकि, पूर्णिमा तिथि की समाप्ति रात 11 बजकर 55 मिनट पर होगी. ऐसे में इस बार राखी बांधने के लिए बहनों को दोपहर 1 बजकर 32 मिनट तक लंबा इंतजार करना होगा.

भद्रा के दौरान राखी बांधना क्यों है निषेध

धर्मशास्त्र और ज्योतिष शास्त्र के जानकारों के अनुसार, भद्रा काल के दौरान राखी बांधना शुभ नहीं है. इस संबंध में मान्यता है कि रावण की बहन ने भद्रा के दौरान ही अपने भाई की कलाई पर राखी बांधा था. परिणाम यह हुआ कि उसी साल श्रीराम के हाथों रावण का वध हो गया था. कहते हैं कि तभी से भद्रा के दौरान राखी नहीं बांधी जाती है.

रक्षा बंधन के दिन राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

इस साल रक्षा बंधन के दिन राखी बांधने के लिए शुभ मुहूर्त दोपहर 2 बजकर 7 मिनट से रात 8 बजकर 20 तक है. इसके अलावा रक्षा बंधन के दिन प्रदोष काल शाम 6 बजकर 57 मिनट से रात 9 बजकर 10 मिनट तक है. ऐसे में यह समय राखी बांधने के लिए सबसे शुभ होगा.

यह भी पढ़ें: रक्षा बंधन पर बनेंगे ये 6 शुभ संयोग, सही डेट, शुभ मुहूर्त और भद्रा लेकर कंफ्यूजन कर लें दूर

Also Read