Bharat Express

कब है साल की आखिरी सफला एकादशी? नोट कर लें डेट, शुभ मुहूर्त और पूजा-विधि

Saphala Ekadashi 2024: सफला एकादशी साल में दो बार पड़ती है. पौष कृष्ण पक्ष की एकादशी को सफला एकादशी के नाम से जाना जाता है.

Saphala Ekadashi 2024

सफला एकादशी 2024.

Saphala Ekadashi 2024 Date Shubh Muhurat: साल में दो बार सफला एकादशी का व्रत रखा जाता है. पौष कृष्ण पक्ष की एकादशी को सफला एकादशी के नाम से जाना जाता है. अंग्रेजी कैलेंडर के मुताबिक, यह साल की आखिरी एकादशी होती है. पौराणिक मान्यता है कि इस एकादशी का व्रत रखने से हर काम सफल होते हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार, दिसंबर में सफला एकादशी का व्रत 26 तारीख को रखा जाएगा. ऐसे में आइए जानते हैं सफला एकादशी की सही तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजन विधि.

सफला एकादशी 2024 शुभ मुहूर्त

दृक पंचांग के अनुसार, पौष कृष्ण एकादशी तिथि की शुरुआत 25 दिसंबर को रात 10 बजकर 29 मिनट से शुरू होगी. वहीं, इस तिथि की समाप्ति 26 दिसंबर को देर रात 12 बजकर 43 मिनट पर होगी. ऐसे में उदया तिथि की मान्यता के अनुसार, सफला एकादशी का व्रत गुरुवार, 26 दिसंबर 2024 को रखा जाएगा.

कब किया जाएगा सफला एकादशी का पारण?

दृक पंचांग के अनुसार, सफला एकादशी व्रत का पारण शुक्रवार 27 दिसंबर को किया जाएगा. एकादशी व्रत का पारण करने के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 7 बजकर 10 मिनट से लेकर 9 बजकर 22 मिनट तक रहेगा.

सफला एकादशी 2024 पूजन विधि

सफला एकादशी के दिन ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करने के बाद व्रत का संकल्प लें. इसके बाद भगवान विष्णु को धूप, दीप, फल, पंचामृत इत्यादि अर्पित करें. भगवान विष्णु की पूजा के दौरान उन्हें नारियल, सुपारी, लौंग, आंवला, अनार इत्यादि अर्पित करें. पूजन के बाद भगवान विष्णु के साथ-साथ मां लक्ष्मी की आरती करें. इस दिन जरूरतमंद व्यक्ति को भोजन कराना शुभ माना गया है.

सफला एकादशी 2024 व्रत-नियम

सफला एकादशी व्रत के दिन चावल खाने से परहेज करना चाहिए. मान्यता है कि एकादशी के दिन चावल खाने वालों को अगले जन्म में रेंगने वाले जीव के रूप में जन्म लेना पड़ता है.

सफला एकादशी के दिन तुलसी में जल देने से बचना चाहिए. ऐसा करना व्रत नियम के खिलाफ माना गया है. मान्यता है कि एकादशी के दिन मां तुलसी निर्जला व्रत रखती हैं.

सफला एकादशी के दिन मन में किसी भी प्रकार के बुरे विचार ना लाएं. इस दिन अपने मन और मस्तिष्क को शुद्ध रखना चाहिए.

सफला एकादशी का व्रत रखने वालों को इस दिन पलंग या चारपाई पर नहीं सोना चाहिए. इस दिन जमीन या फर्श पर बिस्तर डालकर आराम करना चाहिए. इसके अलावा दिन के वक्त सोने से बचें.

अगर कोई सफला एकादशी का व्रत ना भी रखा हो फिर भी उसे इस दिन लहसुन-प्याज, नॉनवेज और शराब इत्यादि तामसिक भोजन करने से बचना चाहिए.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read