Bharat Express

सावन में राशि के अनुसार इन चीजों से करें शिवजी का अभिषेक, हमेशा सहाय रहेंगे भोलेनाथ

Sawan 2024 Rudrabhishek: रुद्राभिषेक से भगवान शिव जल्द प्रसन्न होते हैं. ऐसे में राशि अनुसार किन चीजों से शिवजी का अभिषेक करना शुभ रहेगा, जानिए.

shiv Rudrabhishek

भगवान शिव और रुद्राभिषेक की सांकेतिक तस्वीर.

Sawan 2024 Rudrabhishek According to Zodiac: भगवान शिव का प्रिय महीना सावन आज यानी 22 जुलाई शुरू हो चुका है जो 19 अगस्त तक चलेगा. इस दौरान 5 सोमवार पड़ेंगे. सावन मास में विधि-विधान से शिवजी की पूजा-अर्चना करने पर हर मनोकामना पूरी होती है. मनोकामना पूर्ति के लिए सावन मास में शिवलिंग पर जल समेत अन्य पूजन सामग्रियों से अभिषेक किया जाता है. ऐसे में राशि अनुसार, शिवजी का अभिषेक करने पर विशेष लाभ प्राप्त होगा. आइए जानते हैं मेष से लेकर मीन राशि के लोगों को सावन में किन चीजों से शिवजी का रुद्राभिषेक करना शुभ रहेगा.

मेष राशि

सावन मास में मेष राशि से जुड़े लोगों को शहद और शक्कर से शिवजी का अभिषेक करना शुभ रहेगा.

वृषभ राशि

वृषभ राशि वाले घी, दूध या दही से शिवजी का अभिषेक करें.

मिथुन राशि

कच्चा दूध, बेलपत्र और लाल रंग के फूल से शिव जी का अभिषेक करें.

कर्क राशि

दूध से शिवजी का अभिषेक करें और उसके बाद शिवलिंग पर सफेद वस्त्र अर्पित करें.

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों को सावन में शिवलिंग पर गन्ने के रस या शहद से अभिषेक करना चाहिए.

कन्या राशि

शहद से शिवजी का अभिषेक करें और शिवलिंग पर बेलपत्र अर्पित करें.

तुला राशि

गन्ने के रस से शिवलिंग पर अभिषेक करें. साथ ही शिवलिंग पर घी अर्पित करें.

वृश्चिक राशि

गंगाजल से शिवजी का अभिषेक करें और शिवजी धतूरे का फूल अर्पित करें.

धनु राशि

गंगाजल से शिवजी का अभिषेक करें और शिवलिंग पर चंदन और पीला फूल अर्पित करें.

मकर राशि

शिवलिंग पर गंगाजल से अभिषेक करें और बेलपत्र अर्पित करें.

कुंभ राशि

शिवलिंग पर शक्कर मिला हुआ दूध अर्पित करें. साथ ही बेलपत्र अर्पित करें.

मीन राशि

मीन राशि के लोगों को सावन मास के दौरान गंगाजल से शिवजी का अभिषेक करना चाहिए और शिवलिंग पर शहद और बेलपत्र चढ़ाना चाहिए.

रुद्राभिषेक के लिए शुभ समय

भगवान शिव का रुद्राभिषेक अभिजीत मुहूर्त के दौरान दोपहर 12 बजे से 12 बजकर 55 मिनट के बीच किया जा सकता है. इसके अलावा रुद्राभिषेक के लिए दोपहर 12 बजकर 46 मिनट से 1 बजकर 10 मिनट तक का समय भी शिवजी के अभिषेक के लिए शुभ है.

यह भी पढ़ें: सावन के पहले सोमवार पर शिवलिंग पर चढ़ाएं ये खास चीज, सुख-समृद्धि और धन-दौलत में होगी वृद्धि

यह भी पढ़ें: सावन का पहला सोमवार आज, महिलाएं भूलकर भी ना करें ये 3 काम, भंग हो जाएगा व्रत



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read