शिव-पूजा करतीं महिलाएं.
Sawan 2024 Somwar Donts: सावन का पवित्र महीना आज यानी 22 जुलाई से शुरू हो चुका है. आज सावन का पहला सोमवार है. कहते हैं कि सावन का महीना भोलेनाथ को बेहद प्रिय है. मान्यता है कि इस महीने में भगवान शिव की पूजा से हर मनोकामना पूरी होती है. सावन सोमवार का व्रत सुहागिन महिलाएं और कुंवारी कन्याओं के लिए अत्यंत खास है. इस दिन सुहागिन महिलाएं अखंड सौभाग्य की कामना से व्रत रखकर शिवजी की पूजा करती हैं. इसके अलावा इस दिन कुंवारी कन्याएं मनचाहे जीवनसाथी की कामना से भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करती हैं. लेकिन, कुछ काम ऐसे हैं जिन्हें सावन मास के पहले सोमवार को सुहागिन महिलाओं और कुंवारी कन्याओं को नहीं करना चाहिए.
सावन सोमवार का महत्व
सावन का पहला सोमवार आज है. सावन मास का सोमवार महाशिवरात्रि के समान माना गया है. ऐसे में अगर इस दिन भगवान शिव को बेलपत्र अर्पित कर विधि-विधान से पूजा की जाए तो जीवन की तमाम परेशानियों अपने आप खत्म हो जाएंगी. साथ ही साथ जीवन में सुख-समृद्धि की वृद्धि होगी. कहते हैं कि सावन के महीने में ही माता पर्वती ने भगवान शिव को पति रूप में प्राप्त किया था. इसलिए यह महीना महिलाओं और कुंवारी कन्याओं के लिए खास माना जाता है. लेकिन, सावन सोमवार व्रत में की गई कुछ गलतियों से व्रत भंग हो जाएगा और पूजा का कोई लाभ प्राप्त नहीं होगा.
महिलाएं ना करें ये 3 काम
सावन सोमवार के दिन सुहागिन महिलाओं और कुंवारी कन्याओं को भूलकर भी अपने बाल नहीं धोना चाहिए. इसके अलावा व्रत के दौरान भूल से भी काले और नीले रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए. इतना ही नहीं, अगर महिलाओं को पीरियड (मासिक धर्म) है तो ऐसे में इस अवस्था में शिवलिंग की पूजा कतई ना करें और ना ही शिवलिंग का स्पर्श करें. ऐसा करने से व्रत भंग हो जाएगा और पूजा का शुभ फल प्राप्त नहीं होगा.
यह भी पढ़ें: सावन के पहले सोमवार पर भूल से भी ना करें ऐसी 5 गलतियां, नाराज हो सकते हैं भोलेनाथ!