Bharat Express

Sawan 7th Somwar 2023: सावन के 7वें सोमवार पर बन रहे हैं तीन शुभ संयोग, जानें शुभ मुहूर्त और महत्व

Sawan 7th Somwar 2023: शुक्ल पक्ष में पड़ रहे सावन के 7वें सोमवार पर धार्मिक दृष्टि से खास माने जाने वाले कई शुभ संयोग भी बन रहे हैं.

Sawan 7th Somwar 2023: भगवान शिव को प्रिय सावन माह में सोमवार के दिन का विशेष महत्व है. 4 जुलाई से शुरु सावन माह में अब तक 6 सोमवार बीत चुके हैं. वहीं 7वां सोमवार 21 अगस्त को पड़ रहा है. शुक्ल पक्ष में पड़ रहे सावन के 7वें सोमवार पर धार्मिक दृष्टि से खास माने जाने वाले कई शुभ संयोग भी बन रहे हैं. जहां इस दिन नागपंचमी का त्योहार पड़ रहा है, वहीं इस दिन कई पूजा पाठ की दृष्टि से बेहद ही खास माने जाने वाले दूसरे शुभ संयोग भी बन रहे हैं. ज्योतिष के जानकारों के अनुसार इस दिन भगवान शिव की पूरे विधि विधान से पूजा करने पर कई गुना अधिक लाभ प्राप्त होगा. सावन के 7वें सोमवार पर आइए जानते हैं कौन-कौन से शुभ संयोग बन रहे हैं.

सावन के 7वें सोमवार पर बनने वाले शुभ योग

ज्योतिष के जानकारों के अनुसार सावन के 7वें सोमवार पर गजकेसरी योग बन रहा है. इस दिन चंद्रमा तुला राशि में विराजमान रहेंगे. ऐसे में चंद्रमा और गुरु के एक दूसरे के आमने-सामने होने से इस खास योग का निर्माण हो रहा है. इसके अलावा इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग भी बन रहा है. वहीं 7वें सोमवार के दिन अमृत योग रवि योग भी बन रहा है.

सोमवार के दिन शुभ मूहूर्त

सावन के 7वें सोमवार के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 4 बजकर 22 मिनट पर बनने जा रहा है. वहीं इस दिन अमृत योग और रवि योग भी रहने वाला है. इसके अलावा इस दिन नागपंचमी भी है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन नाग देवता की पूजा करने से चली आ रही परेशानियों से निजात मिलती है.

इसे भी पढ़ें: Aak ke Upay: बेहद ही चमत्कारी माने जाते हैं आक के फूल के ये उपाय, आर्थिक तंगी और बीमारी से मिल सकती है निजात

पंचमी तिथि पर मुहूर्त

सावन माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि की शुरुआत 21 अगस्त को प्रात: काल 12 बजकर 23 मिनट से हो जाएगी, जो कि अगले दिन यानी 22 अगस्त को सुबह 02 बजे तक रहेगी. नाग पंचमी के दिन नाग देवता की पूजा की जाती है. वहीं पितृ दोष और कालसर्प दोष से मुक्ति के लिए इस दिन विशेष उपाय किए जाते हैं. 7वें सोमवार के दिन नाग पंचमी पड़ने के कारण इस बार इसका महत्व और बढ़ गया है.

Also Read