Bharat Express

Sawan Somwar 2023: आज सावन के दूसरे सोमवार पर बने रहे हैं ये 4 शुभ संयोग, शिव जी कृपा से मिलेगा कई गुना फल

Sawan Somwar 2023: सावन महीने में आज 17 जुलाई को सावन के दूसरे सोमवार का व्रत है. पहला सोमवार 10 जुलाई को पड़ा था. इसे हरियाली अमावस्या और सावन अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है. 

Sawan Somwar 2023: 4 जुलाई से पवित्र सावन मास की शुरुआत हो चुकी है. हर साल पवित्र श्रावण मास की शुरुआत कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि से होती है. हिंदू धर्म में सावन मास को सबसे पवित्र मास में से एक माना जाता है. भगवान शिव को समर्पित यह माह उनके भक्तों के लिए भी बेहद खास है. वहीं इस बार का सावन में कई विशेष संयोग भी बन रहे हैं. सावन महीने में आज 17 जुलाई को सावन के दूसरे सोमवार का व्रत है. पहला सोमवार 10 जुलाई को पड़ा था. इसे हरियाली अमावस्या और सावन अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है.

सावन के दूसरे सोमवार के शुभ मुहूर्त

सावन के दूसरे सोमवार पर चार शुभ योग बन रहे हैं. आज अमावस्या तिथि है इस कारण इस सोमवार को सोमवती अमावस्या कहा जाएगा. इसके अलावा आज पुनर्वसु नक्षत्र का निर्माण होगा और हर्षण एवं सर्वार्थ सिद्धि जैसे विशेष योग बन रहे हैं. बात करें सावन के दूसरे सोमवार के शुभ मुहूर्त की तो अभिजीत मुहूर्त दोपहर के 12:00 बजे से शुरू होगा और 12:55 तक रहेगा. वही इस दिन राहुकाल शाम को 5:37 से शुरू होगा और 7:20 तक रहेगा.

इसे भी पढ़ें: Today Horoscope, 17 July 2023: आज सावन के दूसरे सोमवार दिन इन राशि वालों की दूर होगी आर्थिक दिक्कतें, जानें कैसा गुजरेगा आपका दिन

59 दिन का सावन

सावन माह इस साल (Sawan 2023) अधिक मास होने के कारण दो माह का होगा.  4 जुलाई 2023 से शुरु होने के बाद इस बार का सावन माह 31 अगस्त 2023 तक रहेगा. ज्योतिष के जानकारों के अनुसार सावन माह का ऐसा शुभ संयोग 19 साल बाद बन रहा है और इस बार कुल 8 सोमवार पड़ रहे हैं. कहा जाता है कि जो व्यक्ति सावन के सोमवार का व्रत करता है भगवान भोलेनाथ उसकी सभी मुरादें पूरी करते हैं. सावन का महीना भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है. इस माह किए जाने वाले उपाय से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है. सावन की शुरुआत होते ही शिव भक्त भोलेनाथ को जल चढ़ाने कांवड़ उठा चल पड़ते हैं. ऐसे में कांवड़ यात्रा करने वालों को भी पूरे दो महीने मौका मिलेगा.

Bharat Express Live

Also Read

Latest