शिवलिंग.
Sawan Shivratri 2024 Upay: भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए सावन मास की शिवरात्रि का विशेष महत्व है. इस दिन की गई शिवजी की उपासना से तमाम मनोकामनाओं की पूर्ति शीग्र होती है. इसके अलावा भगवान शिव की कृपा से जीवन में हर प्रकार का सुख और ऐश्वर्य प्राप्त होता है. सावन की शिवरात्रि पर शिवजी के भक्त कांवड़ में जलभकर शिवालयों में शिवजी को अर्पित करते हैं. वैदिक पंचांग के अनुसार, सावन मास की शिवरात्रि 2 अगस्त को यानी आज है. ऐस में आइए जानते हैं धन प्राप्ति, संतान सुख और शीघ्र विवाह के लिए खास उपाय.
सावन शिवरात्रि पर धन प्राप्ति के उपाय
सावन शिवरात्रि पर आज शुभ मुहूर्त में दूध, दही, शक्कर और घी से भगवान शिव का अभिषेक करें. विधि-विधान से शिवजी का अभिषेक करने के बाद भगवान शिव से धन प्राप्ति की कामना करें. मान्यता है कि इस दिन किया गया अभिषेक हर प्रकार की मनोकामना को पूर्ण करता है.
सावन शिवरात्रि पर संतान प्राप्ति के उपाय
संतान प्राप्ति के लिए शिवलिंग पर गाय का शुद्ध घी अर्पित करें. ऐसा करने के बाद शिवलिंग जल या गंगाजल अर्पित करें. ऐसा करते हुए मन ही मन शिवजी से संतान प्राप्ति की कामना करें. सावन शिवरात्रि पर इस उपाय को करने से जल्द ही संतान सुख का योग बनता है.
शीघ्र विवाह के लिए उपाय
सावन शिवरात्रि पर शुभ मुहूर्त में शिवलिंग पर जल का अभिषेक करें. साथ ही साथ शिवलिंग पर 108 बेलपत्र अर्पित करें. शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाने के दौरान हर बार ओम् नमः शिवाय का जाप मन ही मन करते रहें. इतना करने के बाद भोलेनाथ से शीघ्र विवाह के लिए प्रार्थना करें. इस उपाय को शादीशुदा लोग भी कर सकते हैं. ऐसा करने से दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहती है.
सावन शिवरात्रि 2024 शुभ मुहूर्त
वैदिक पंचांग के अनुसार, सावन कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि आज (2 अगस्त) दोपहर 3 बजकर 26 मिनट से शुरू होगी. जबकि इस तिथि की समाप्ति 3 अगस्त को 3 बजकर 50 मिनट पर होगी. ऐसे में उदया तिथि की मान्यता के अनुसार, सावन शिवरात्रि का व्रत आज रखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: आज है सावन की शिवरात्रि, भगवान शिव को इस विधि से करें प्रसन्न; हमेशा रहेंगे खुशहाल
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.