Bharat Express

शनि के कुंभ राशि से निकलते ही बदल जाएगी इन 4 राशि वालों की तकदीर, मिलेगी साढ़ेसाती और ढैय्या से मुक्ति

Shani Gochar 2025: ज्योतिषीय गणना के अनुसार, न्यायकर्ता शनि देव इस वक्त कुंभ राशि में वक्री अवस्था में विराजमान हैं और 15 नवंबर को चाल बदलकर इसी राशि राशि में मार्गी हो जाएंगे.

shani dev

शनि देव.

Shani Gochar 2025: ज्योतिष शास्त्र में शनि को क्रूर ग्रह की श्रेणी में रखा गया है. इसके साथ ही शनि देव के न्याय का देवता भी कहा जाता है. ज्योतिर्विदों के मुताबिक, शनि देव प्रत्येक इंसान को उसके भरे-बुरे कर्मों का फल प्रदान करते हैं. ज्योतिषीय गणना के अनुसार, न्यायकर्ता शनि देव इस वक्त कुंभ राशि में वक्री अवस्था में विराजमान हैं और 15 नवंबर को चाल बदलकर इसी राशि राशि में मार्गी हो जाएंगे. इसके अलावा शनि देव साल 2025 में 29 मार्च को कुंभ राशि से निकलकर मीन में प्रवेश करेंगे. ऐसे में शनि की चाल बदलने से कुछ राशियों को विशेष लाभ होगा.

कर्क राशि

ज्योतिष शास्त्र की गणना के अनुसार, कर्क राशि पर इस वक्त शनि की ढैय्या चल रही है. शनि देव जब मीन राशि में गोचर करेंगे तो इस राशि के लोग शनि की ढैय्या के प्रभाव से मुक्त हो जाएंगे. यानी इन लोगों को शनि के कष्टों से राहत मिलेगी. कर्क राशि के जातक जैसे ही शनि की ढैय्या से मुक्त होंगे तो हर कार्य में सफलता मिलने लगेगी. इसके अलावा कर्क राशि के जातक करियर में बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे. नौकरीपेशा लोगों को नौकरी में प्रमोशन का लाभ मिल सकता है. आर्थिक स्थिति में गजब का सुधार देखने को मिलेगा. कारोबार में जमकर मुनाफा प्राप्त करेंगे.

वृश्चिक राशि

जब शनि देव मीन राशि में गोचर करेंगे तो वृश्चिक राशि वालों पर शनि की ढैय्या का प्रभाव खत्म हो जाएगा. शनि के गोचर से इस राशि से जुड़े लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आने लगेगा. इसके अलावा इस राशि वालों के जीवन में पैसा आएगा. आर्थिक तंगी के हालात से मुक्ति मिलेगी. साथ ही साथ जीवन में अपार खुशियां आएंगी. सेहत अच्छी रहेगी. व्यापारियों के लिए शनि का गोचर शुभ साबित होगा. अच्छा खासा धन लाभ होगा. करियर से जुड़ा कोई शुभ समाचार मिल सकता है.

मकर राशि

शनि का मीन राशि गोचर करना मकर राशि के लिए अत्यंत खास है. शनि का राशि परिवर्तन के कुंभ राशि से जुड़े लोगों की साढ़ेसाती खत्म हो जाएगी. आर्थिक हालात अच्छे होंगे. आर्थिक परेशानियों से छुटकारा मिलेगा. कार्यक्षेत्र में नई पहचान मिलेगी. रुके हुए काम पूरे होंगे. घर-परिवार खुशहाल रहेगा. नौकरी में प्रमोशन का योग बनेगा. जो लोग नौकरी में बदलाव करना चाहेंगे उन्हें अच्छा अवसर प्राप्त होगा.

यह भी पढ़ें: सूर्य और शुक्र मिलकर संवारेंगे इन 4 राशि वालों की किस्मत, इन क्षेत्रों में मिलेगी अपार सफलता

Also Read