Bharat Express

शनि की सीधी चाल से बनेगा दुर्लभ राजयोग, इन 3 राशियों को होगा चौतरफा लाभ

Shani Margi 2024: शनि देव कुंभ राशि में सीधी चाल शुरू करने जा रहे हैं. शनि के इस परिवर्तन से राजयोग बनेगा जो तीन राशियों के लिए फायदेमंद साबित होगा.

shani dev

शनि देव.

Shani Margi 2024: नवग्रह में शनि को विशेष स्थान प्राप्त है. ऐसा इसलिए क्योंकि शनि देव प्रत्येक इंसान को उसके कर्मों के अनुसार फल देते हैं. ज्योतिष शास्त्र की गणना के अनुसार, शनि देव इस वक्त कुंभ राशि में वक्री यानी उल्टी चाल से संचरण कर रहे हैं. लेकिन, शनि देव चार महीने बाद सीधी चाल में लौटने वाले हैं. शनि देव इस साल दीवाली के दिन यानी 15 नवंबर 2024 से कुंभ राशि में सीधी चाल शुरू कर देंगे. शनि देव की इस चाल से शश नामक दुर्लभ राजयोग का निर्माण होगा. ऐसे में नवंबर के बाद मेष समेत 3 राशियों के जीवन में जबरदस्त सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेगा.

मेष राशि

शनि की सीधी चाल से बनने वाला शश राजयोग मेष राशि के लिए अत्यंत शुभ और लाभकारी है. ज्योतिष शास्त्र की गणना के अनुसार, 15 नवंबर के बाद का समय आर्थिक लाभ के नजरिए से बेहद खास रहने वाला है. आर्थिक लाभ के नए-नए अवसर मिलेंगे. बिजनेस करने वालों को निवेश से अच्छा रिटर्न मिलेगा. वहीं, नौकरीपेशा लोगों को इस दौरान पदोन्नति और वेतनवृद्धि का लाभ मिलेगा. शनि के मार्गी होने से सट्टेबाजी, लॉटरी इत्यादि से भी धन लाभ होगा. कुल मिलाकर शनि का शश राजयोग आमदनी में वृद्धि के साथ-साथ सुख के साधनों में वृद्धि कराएगा.

वृषभ राशि

शनि का मार्गी होना और उससे बनने वाला शश नामक राजयोग वृषभ राशि के लिए बेहद शुभ और लाभकारी साबित होगा. शनि मार्गी की अवधि में नौकरी-व्यापार में जबरदस्त प्रगति देखने को मिलेगी. व्यापार में अच्छी कमाई करेंगे. जीवन में भौतिक सुख-साधनों में वृद्धि होगी. नौकरी में पदोन्नति होगी. इसके अलावा जो लोग अच्छी नौकरी की तलाश में रहेंगे उन्हें इस दौरान अच्छा अवसर मिलेगा. नौकरीपेशा लोगों को कार्यस्थल पर नई जिम्मेदारी मिल सकती है. सुख के साधन बढ़ेंगे.

मकर राशि

शनि की मार्गी चाल से बनने वाला शश नामक राजयोग मकर राशि से जुड़े लोगों के लिए खास रहने वाला है. नवंबर से नौकरी व्यापार में जबरदस्त तरक्की होगी. ऐसा इसलिए क्योंकि शनि देव धन और वाणी के भाव में प्रवेश करेंगे. आर्थिक स्थिति में जबरदस्त सुधार नजर आएगा. जॉब में प्रमोशन का रास्ता साफ होगा. व्यक्तित्व में निखार आएगा. घर-परिवार में खुशनुमा माहौल रहेगा. परिवार के बड़े सदस्यों का सहयोग मिलेगा. वाहन खरीदने का सपना साकार हो सकता है.

यह भी पढ़ें: शत्रु ग्रह के नक्षत्र में सूर्य का गोचर, सोने की तरह चमकेगा इन 3 राशि वालों का भाग्य; शुरू होगा गोल्डेन टाइम

Also Read