शनि मार्गी 2024.
Shani Margi 2024: ज्योतिष में शनि को क्रूर ग्रह कहा गया है. शनि ही एक मात्र ऐसा ग्रह है जो किसी भी एक राशि में ढाई वर्षों तक रहता है और उसके बाद दूसरी राशि की ओर रुख करता है. जिस राशि में शनि देव ढाई साल तक रहते हैं उस राशि के जातक को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जब कभी भी शनि की चाल बदलती है तो उसका देश-विदेश समेत सभी राशियों पर पड़ता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि देव 15 नवंबर को कुंभ राशि में मार्गी होने जा रहे हैं. शनि के मार्गी होने से किन राशियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, जानिए.
कर्क राशि
शनि का कुंभ राशि में मार्गी होना कर्क राशि के जातक के लिए अच्छा नहीं माना जा रहा है. शनि मार्गी के दौरान मानसिक सेहत प्रभावित रह सकता है. व्यक्तिगत जीवन में भी कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. अनावश्यक खर्च की वजह से परेशान रह सकते हैं. ऐसे में इस दौरान फिजूलखर्ची से बचकर रहना होगा. किसी से भी अनावश्यक बहस करना महंगा पड़ सकता है. घर में शांति रखने का प्रयास करें.
मीन राशि
इस राशि के लिए शनि का मार्गी होना घातक हो सकता है. मीन राशि के जातक पर शनि मार्गी का बुरा असर होगा. शनि मार्गी की अवधि में मन परेशान रहेगा. इस राशि के जातक हर समय गहन चिंतन और सोच-विचार में पड़े रहेंगे. इस दौरान किसी भी चीज में आसानी से सफलता नहीं मिलेगी. पारिवारिक जीवन पर ध्यान देना होगा. अन्यथा परेशानी में फंस सकते हैं.
मकर राशि
शनि का मार्गी होना मकर राशि के जातक के लिए परेशानी बढ़ाने वाला साबित होगा. शनि मार्गी के दौरान आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. पति-पत्नी के बीच विवाद बढ़ सकता है. इस दौरान रिश्तों को बचाने का प्रयास करना होगा.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.