Bharat Express

नवरात्रि शुरू होने से पहले इन 5 चीजों को कर दें घर से बाहर, मां दुर्गा होंगी प्रसन्न; जमकर बरसेगी कृपा

Navratri 2024 Vastu: वैदिक पंचांग के अनुसार, इस साल शारदीय नवरात्रि 3 अक्टूबर से शुरू होने वाली है. ऐसे में आइए जानते हैं कि नवरात्रि से पहले किन चीजों को घर के बाहर कर देना चाहिए.

Shardiya Navratri 2024 (2)

शारदीय नवरात्रि 2024.

Shardiya Navratri 2024 Vastu Tips: हिंदू धर्म में शारदीय नवरात्रि का विशेष महत्व है. इस दौरान मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है. नवरात्रि के दौरान घर की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है क्योंकि मान्यता है कि स्वच्छता में भी देवी दुर्गा का वास होता है. दूसरी ओर, एक मान्यता यह भी है कि नवरात्रि के दौरान घर की साफ-सफाई खास ख्याल रखने पर नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और सकारात्मक ऊर्जा से घर-परिवार खुशहाल रहता है. वैदिक पंचांग के अनुसार, इस साल शारदीय नवरात्रि 3 अक्टूबर से शुरू होने वाली है. ऐसे में आइए जानते हैं कि नवरात्रि से पहले किन चीजों को घर के बाहर कर देना चाहिए.

पुराने अखबार

शारदीय नवरात्रि शुरू होने से पहले घर में पड़े पुराने अखबार और पत्रिकाओं को घर के बाहर कर देना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि ये चीजें नकारात्मक ऊर्जा बढ़ा सकती हैं. इसके अलावा इन बेकार चीजों से वास्तु दोष उत्पन्न हो सकता है. ऐसे में इन्हें नवरात्रि शुरू होने से पहले घर से बाहर कर देना चाहिए.

सूखे फूल और माला

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में सूखे और मुरझाएं फूलों को रखना बेहद अशुभ है. ये नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करते हैं. ऐसे में नवरात्रि शुरू होने से पहले इन्हें घर से बाहर कर देना चाहिए. अगर भगवान को चढ़ाए गए फूल हैं तो उन्हें किसी नदी या तालाब में प्रवाहित कर दें.

बेकार चीजें या कबाड़

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में बेकार समान या कबाड़ रखने से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह रुक जाता है. ऐसे में नवरात्रि शुरू होने से पहले बेकार सामान या कबाड़ को घर से बाहर कर देना चाहिए.

पुराने जूते-चप्पल

फटे-पुराने जूते या चप्पल नकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है. ऐसे में नवरात्रि शुरू होने से पहले इन चीजों को घर से बाहर कर देना चाहिए ताकि, घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहे.

टूटी हुई झाड़ू

हिंदू धर्म में झाड़ू का खास महत्व है. मान्यतानुसार, इसमें धन की देवी लक्ष्मी का वास होता है. इसके अलावा यह साफ-सफाई का प्रतीक भी माना गया है. लेकिन, घर में टूटी हुई झाड़ू को रखना बेहद अशुभ माना गया है. ऐसे में नवरात्रि से पहले टूटी हुई झाड़ू को घर से बाहर कर दें.

यह भी पढ़ें: पालकी पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा, इन 4 राशियों की खुल जाएगी किस्मत

यह भी पढ़ें: नवरात्रि में करना है कलश-स्थापना, पहले जान लें पूजन सामग्री की पूरी लिस्ट

Also Read