Bharat Express

शुक्र-आदित्य योग से पलटी मारेगी इन राशियों की किस्मत, होगा बंपर लाभ

Shukra Aditya Yog Effect: मिथुन राशि में सूर्य और शुक्र की युति से शुक्र आदित्य योग का निर्माण होने जा रहा है. यह योग कुछ राशियों के लिए फायदेमंद है.

shukra aditya yog

सूर्य, शुक्र और राशिचक्र.

Shukra Aditya Yog Benefits: ज्योतिषीय गणना के अनुसार, सूर्य देव 15 जून को राशि परिवर्तन कर मिथुन राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. सूर्य के इस राशि परिवर्तन के शुक्र-आदित्य योग बनेगा. दरअसल, 12 जून को शुक्र ग्रह मिथुन राशि में प्रवेश कर चुका है. जिसके बाद अब इस राशि में सूर्य का प्रवेश होने जा रहा है. ऐसे में मिथुन राशि में सूर्य और शुक्र की युति होगी. जिससे शुक्र आदित्य योग का निर्माण होगा. वैदिक ज्योतिष शास्त्र की गणना के अनुसार, शुक्र आदित्य योग के शुभ प्रभाव से कुछ राशियों की किस्मत अचनक पलटी मारने वाली है. आइए जानते हैं कि शुक्र आदित्य योग (Shukra Aditya Yog) किन राशियों के लिए शुभ और लाभकारी है.

मिथुन राशि

वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस राशि के लग्न भाव में शुक्र आदित्य योग का निर्माण हो रहा है. ऐसे में शुक्रादित्य योग बेहद फायदेमंद साबित होने वाला है. इस योग के शुभ प्रभाव से व्यक्तिगत में निखार आएगा. नौकरी में परिवर्तन की चाह रखने वालों के लिए शुक्रादित्य योग शुभ है. इस दौरान नई नौकरी के लिए किया गया प्रयास सार्थक साबित होगा. इसके अलावा इस योग से शुभ प्रभाव से भाग्य का भी साथ मिलेगा.

कन्या राशि

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कन्या राशि के कर्म भाव में शुक्रादित्य योग का निर्माण हो रहा है. ऐसे में शुक्र आदित्य योग का कर्म पर खास सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. कार्यस्थल पर किए गए कार्यों की हर तरफ प्रशंसा होगी. अधिकारियों का भरपूर सहयोग प्राप्त होगा. इस दौरान नौकरी के लिए किया गया प्रयास सार्थक और लाभकारी रहेगा. भाग्य का साथ मिलेगा.

कुंभ राशि

सूर्य-शुक्र की युति से बनने वाला शुक्रादित्य योग कुंभ राशि से संबंधित लोगों के लिए शुभ संकेतक है. शुक्रादित्य योग के प्रभाव से नौकरी और व्यापार में बिगड़े हुए काम बनेंगे. संतान पक्ष से शुभ समाचार मिलेगा. लाइफस्टाइल में सुधार होगा. फिजूलखर्ची पर लगाम लगेगा. धन को लेकर बनाई गई योजना साकार होगी. समाज में मान-सम्मान की प्राप्ति होगी.

यह भी पढ़ें: बृहस्पति ग्रह का रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश, 20 अगस्त तक का समय इन 4 राशियों के लिए वरदान-समान, जॉब-बिजनेस में होगी ऐसी तरक्की

Also Read