Bharat Express

धन की देवी के रूठ जाने पर मिलते हैं ये संकेत, भूलकर भी ना करें नजरअंदाज; जानें उपाय

Maa Lakshmi: मां लक्ष्मी की कृपा के बिना सुख और ऐश्वर्य की कल्पना नहीं की जा सकती. कुछ संकेत ऐसे हैं जो इस बात की ओर इशारा करते हैं कि धन की देवी नाराज हैं.

lakshmi

धन की देवी मां लक्ष्मी.

Maa Lakshmi: सनातन धार्मिक परंपरा में मां लक्ष्मी की पूजा धन की देवी के रूप में की जाती है. कहते हैं कि जब किसी पर मां लक्ष्मी की कृपा होती है तो उसे जीवन में तमाम सुख-सुविधाएं प्राप्त होती हैं. वहीं, अगर मां लक्ष्मी किन्हीं वजहों से रूठ जाएं तो व्यक्ति को तमाम तरह की आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है. फिजूलखर्ची, आर्थिक संकट, आर्थिक असंतुलन, और घर-परिवार में कलह का वातावरण, ये सभी मां लक्ष्मी की नाराजगी के संकेत माने गए हैं. इसके अलावा भी शास्त्रों में कुछ ऐसे संकेतों का जिक्र किया गया है जो इस बात की ओर इशारा करते हैं कि धन की देवी (लक्ष्मी) रूठ गई हैं. शास्त्रों के अनुसार, उन संकेतों के बारे में जानिए.

तुलसी और मनी प्लांट का सूखना

सनातन धर्म में तुलसी को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है. मान्यता है कि तुलसी में धन की देवी का वास होता है. शास्त्रों के अनुसार, अगर घर में तुलसी का पौधा अचानक सूख जाए तो यह इस बात का संकेत देता है कि मां लक्ष्मी रूठ गई हैं. इसके अलावा वास्तु शास्त्र में मनी प्लांट को सुख-समृद्धि और खुशहाली से जोड़कर देखा गया है. घर में लगा मनी प्लांट अगर अचानक सूख जाए तो यह भी मां लक्ष्मी की नाराजगी का संकेत माना जाता है.

सोने-चांदी का खो जाना

सोने-चांदी का संबंध मां लक्ष्मी से बताया गया है. ऐसे में सोने-चांदी के आभूषण का खो जाना मां लक्ष्मी की नाराजगी का संकेत है.

बार-बार दूध का गिरना

किचन में बार-बार दूध का गिरना अशुभ संकेत माना जाता है. शास्त्रों के मुताबिक, अगर किचन में दूध उबलकर बराबर गिरता है तो यह इस ओर इशारा करता है कि मां लक्ष्मी रूठ गई हैं. ऐसे में इस बात बिना नजरअंदाज किए मां लक्ष्मी की विधिवत पूजा करनी चाहिए.

पैसा खो जाना

पैसा खो जाना भी धन की देवी मां लक्ष्मी की नाराजगी का संकेत है. जिस पर मां लक्ष्मी की कृपा होती है उसे तमाम सुख और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती रहती है.

यह भी पढ़ें: पितृ दोष के संकेत हैं घर में हो रही ये खास घटनाएं, जानें अचूक उपाय

मां लक्ष्मी की प्रसन्न करने के लिए क्या करें?

मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए हर महीने की पूर्णिमा तिथि पर उन्हें चावल के खीर का भोग लगाना चाहिए.

शुक्रवार को मां लक्ष्मी की विधिवत उपसना करने के साथ-साथ श्रीयंत्र की पूजा करें. इसके अलावा श्रीसूक्त का पाठ करें. मान्यता है कि इस उपाय को करने से मां लक्ष्मी जल्द प्रसन्न होती हैं.

शुक्रवार को काली चींटियों को चीनी डालें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है. साथ ही आर्थिक समस्या का निराकरण होता है.

कमल का फूल मां लक्ष्मी को बेहद प्रिय है. ऐसे में शुक्रवार को यह फूल मां लक्ष्मी की समर्पित करें. यह उपाय मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए खास माना गया है.

Bharat Express Live

Also Read