Bharat Express

Sunday Astro Tips: रविवार के दिन इन 6 कामों को करने से बचें, हो सकता है बड़ा नुकसान

Sunday Astro Tips: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भी रविवार के दिन कुछ कामों को करने की मनाही है. आइए जानते हैं कि वे कौन से काम हैं, जिन्हें रविवार के दिन करने से बचना चाहिए.

Surya-Dev

सूर्य देव

Sunday Astro Tips: रविवार का दिन सूर्य देव से संबंधित है. माना जाता है कि रविवार और मंगलवार के दिन नकारात्मक शक्तियों की सक्रियता काफी बढ़ जाती है. नजर, जादू, टोना और टोटका के लिए भी इन दो दिनों में बच के रहने की सलाह दी जाती है.

इसके अलावा ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भी रविवार के दिन कछ उपाय ऐसे हैं, जिन्हें करने से लाभ मिलता है. वहीं इस दिन कुछ कामों को करने की मनाही भी है. आइए जानते हैं कि वे कौन से काम हैं, जिन्हें रविवार के दिन करने से बचना चाहिए.

रविवार के दिन बचें इन कामों को करने से

1- अक्सर यह देखा जाता है कि लोग रविवार के दिन छुट्टी होने के कारण घर की साफ-सफाई करते हैं. ऐसे में घर से निकलने वाले कबाड़ का निस्तारण भी इसी दिन किया जाता है. अगर आप इस दिन तांबा या उससे बना कोई भी सामान बेचने जा रहे हैं तो ऐसा नहीं करना चाहिए.

2- इस दिन काला, नीला या कत्थई रंग के कपड़े भी पहनने से बचना चाहिए. माना जाता है कि काला रंग शनिदेव से संबंधित है. ज्योतिष के अनुसार सूर्य देव और शनिदेव में बिल्कुल भी नहीं बनती. इसलिए रविवार के दिन इस रंग वाले कपड़ों को पहनने से बचना चाहिए.

इसे भी पढ़ें: Astro Tips: कपड़ों से भी जुड़े हैं किस्मत के तार, नए कपड़े खरीदने और पहनने से पहले इन बातों को जान लें

3- हिंदू मान्यताओं के अनुसार रविवार के दिन सूर्य अस्त होने के बाद नमक खाने से भी परहेज करना चाहिए.

4- रविवार के दिन किसी भी तरह के खाली जगहों पर जाने से बचना चाहिए. खासतौर से रात के समय तो सुनसान इलाकों में जहां पुरानी इमारतें रहीं हों, वहां तो बिल्कुल भी नहीं जाना चाहिए.

5- रविवार के दिन अगर आप सैर-सपाटे की योजना बना रहे हैं तो पश्चिम दिशा की तरफ यात्रा करने से बचना चाहिए. अगर किसी जरूरी काम से इस दिशा में जाना भी पड़े तो घी या पान खाकर पहले पांच कदम पीछे की तरफ चलते हुए वहां से पूर्व दिशा की तरफ जाएं. उसके बाद ही पश्चिम दिशा की तरफ यात्रा शुरु करें.

6- रविवार के दिन किसी भी अनजान व्यक्ति के हाथों से दिया गया मीठा खाद्य पदार्थ खाने से बचें.

Bharat Express Live

Also Read