सूर्य-केतु युति (सांकेतिक तस्वीर).
Surya Ketu Yuti Effect on Zodiac: ग्रहों के राजा कहे जाने वाले सूर्य देव आज यानी 16 सितंबर को सिंह से कन्या राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. पितृ पक्ष से पहले सूर्य का यह गोचर अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य देव जैसे ही कन्या राशि में प्रवेश करेंगे तो वहां उनके साथ केतु की युति होगी. यानी कन्या राशि में सूर्य और केतु आमने-सामने होंगे. कन्या राशि में सूर्य की स्थिति मजबूत नहीं होती है. ऐसे में सूर्य-केतु की का यह युति योग कुछ राशियों के लिए कष्टकारी साबित हो सकता है.
मिथुन राशि
सूर्य के राशि परिवर्तन से बनने कन्या राशि में बनने वाला अशुभ योग मिथुन राशि के लिए अच्छा नहीं है. सूर्य-केतु का यह योग इस राशि से जुड़े जातकों की मुश्किल बढ़ा सकता है. इस योग के अशुभ प्रभाव से धन-हानि होगी. सूर्य-गोचर की अवधि में निवेश करने से बचें. नौकरी-व्यापार और करियर में रिस्क लेना भारी पड़ सकता है. परिवार में बड़े-बुजुर्गों की सेहत बिगड़ सकती है. रिश्तों में दरार आ सकती है. बहुत संभलकर चलना होगा.
यह भी पढ़ें: शनि की सूर्य पर टेढ़ी नजर से बनेगा खतरनाक योग! इन 5 राशि वालों के जीवन में आएगा भूचाल, ये उपाय दिलाएंगे राहत
कन्या राशि
कन्या राशि से संबंध रखने वाले जातकों को व्यापार में आर्थिक नुकसान हो सकता है. संपत्ति से जुड़े विवाद उत्पन्न होंगे, जिससे मानसिक तनाव होगा. घर-परिवार में किसी भी प्रकार के विवाद से बचें. चोट-चपेट की संभावना है. ऐसे में बेहद सावधान रहें. सेहत को लेकर लापरवाह ना रहें. फिजूलखर्च से मानसिक तनाव उत्पन्न हो सकता है. वाहन चलाते वक्त बेहद सावधान रहना होगा. दूसरों के मांगकर दोपहिया या चार पहिया वाहन ना चलाएं.
कुंभ राशि
सूर्य देव जब तक कन्या राशि में मौजूद रहेंगे तब तक आपका बैंक बैलेंस प्रभावित हो सकता है. फिजूलखर्ची बढ़ेगी. घर-परिवार में कलह का वातावरण रहेगा. धन की आवक कम रहेगी. व्यापार में निवेश से आर्थिक नुकसान हो सकता है. कोई भी बड़ा निवेश करने से बचें. चोट और दुर्घटना से बचें. करियर में समस्या आ सकती है.
यह भी पढ़ें: गुरु ग्रह मिथुन राशि में शुरू करेगा उल्टी चाल, इन 3 राशि वालों का होगा भाग्योदय, उन्नति के प्रबल योग