सूर्य-शनि.
Surya Shani Samsaptak Yoga: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, प्रत्येक ग्रह का समय-समय पर राशि परिवर्तन होता है. कोई ग्रह 30 दिनों किसी राशि में रहता है तो कोई ढाई साल में एक बार राशि परिवर्तन करता है. ज्योतिषीय गणना के अनुसार, सूर्य देव महीने में एक बार राशि बदलता है जबकि शनि देव ढाई साल में एक बार राशि बदलते हैं. सूर्य देव इस वक्त कर्क राशि में मौजूद हैं और 16 अगस्त को अपनी प्रिय राशि सिंह में प्रवेश कर जाएंगे. वहीं, शनि देव इस वक्त स्वराशि कुंभ में विराजमान हैं. ऐसे में सूर्य के गोचर के साथ ही शनि-सूर्य एक दूसरे से 180 डिग्री पर स्थित रहेंगे. ऐसे में इस दोनों ग्रहों से समसप्तक योग बनेगा. यह समसप्तक योग कुछ राशियों के लिए अत्यंत शुभ और लाभकारी साबित होगा. आइए जानते हैं कि सूर्य-शनि के इस खास योग से किन 3 राशियों के अच्छे दिन शुरू होगें.
कर्क राशि
सूर्य-शनि का समसप्तक योग कर्क राशि के लिए विशेष शुभफलदायी है. इस योग के प्रभाव से कर्क राशि से जुड़े लोगों को जबरदस्त लाभ होगा. व्यापार में जबरदस्त मुनाफा प्राप्त होगा. करियर में खास तरक्की देखने को मिलेगी. प्रॉपर्टी में वृ्द्धि होगी. घर-परिवार में खुशियों का माहौल नजर आएगा. कार्यस्थल पर आपकी तारीफ होगी. संबंधों में सुधार होगा. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. जीवन के तमाम क्षेत्रों में सफलता मिलेगी.
सिंह राशि
सूर्य-शनि का यह खास योग सिंह राशि के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. नौकरी-व्यापार में आ रही परेशानियों से छुटकारा मिलेगा. व्यापार करने वाले नया कार्य शुरू कर सकते हैं, जिससे जमकर धन लाभ होगा. सामाजिक कार्यों में प्रतिष्ठा बढ़ेगी. पार्टनरशिप वाले कार्यों से भी धन लाभ होगा. पार्टनर के साथ संबंधों में सुधार होगा. जीवनसाथी के साथ चल रहा मतभेद दूर होगा.
धनु राशि
सूर्य-शनि का समसप्तक योग धनु राशि से जुड़े लोगों के जीवन में खास सकारात्मक बदलाव लाएगा. सूर्य और शनि ग्रह का अनुकूल प्रभाव पड़ेगा. कार्यों में किस्मत का साथ मिलेगा. समाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. अगर, नौकरी में किसी प्रकार की समस्या है तो उससे मुक्ति मिलेगी. कार्यस्थल पर आपका प्रदर्शन अच्छा रहेगा. छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति देखने को मिलेगी. मेहनत का पूरा-पूरा फल मिलेगा. नौकरी की तलाश करने वालों को किसी बड़े संस्थान से ऑफर मिल सकता है.