Bharat Express

Tulsi Pujan Diwas 2022: आज है तुलसी पूजन दिवस, इस विधि से पूजा करने पर घर में आती है समृद्धि 

Tulsi Pujan Diwas 2022: हिंदू धर्म ग्रंथों के अनुसार माना जाता है कि तुलसी जी की पूजा से मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं. वहीं तुलसी पूजन से भगवान विष्णु की कृपा भी प्राप्त होती है.

Tulsi Jee

तुलसी जी

Tulsi Pujan Diwas 2022: तुलसी जी को हिंदू धर्म में विशेष स्थान प्राप्त है. घर के आंगन या कुछ विशेष जगह पर इन्हें रखने पर घर से नकारात्मकता दूर रहती है. तुलसी जी की पूजा से विशेष लाभ मिलता है. हिंदू धर्म ग्रंथों के अनुसार माना जाता है कि तुलसी जी की पूजा से मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं.

आज यानी की 25 तारीख को मनाई जाने वाली तुलसी पूजन दिवस के दिन विधि-विधान से इनकी पूजा करने से घर में घर में खुशहाली आती है और धन के आगमन के रास्ते बनते हैं. माना जाता है कि भगवान विष्णु को भी तुलसी जी अत्यधिक प्रिय हैं. ऐसे में तुलसी पूजन (Tulsi Pujan Diwas 2022) से भगवान विष्णु की कृपा भी प्राप्त होती है.

तुलसी जी की पूजा से मिलता है यह लाभ (Tulsi Pujan Diwas 2022)

तुलसी जी की पूजा से भूत, प्रेत और उपरी शक्तियां व्यक्ति के पास भी नहीं आती हैं. वहीं इंसान के विचारों में शुद्धता आती है और बूरे विचार मन ले बाहर हो जाते हैं. तुलसी पूजन से एक बेहतर स्वास्थ्य की प्राप्ति होती है. वहीं धार्मिक मान्यता के अनुसार मनुष्य के सारे पाप नष्ट हो जाते हैं.

इस विधि से करें तुलसी जी की पूजा (Tulsi Pujan Diwas 2022)

खरमास के दिनों में पूजा पाठ से व्यक्ति को अत्यधिक शुभ फल प्राप्त होते हैं. इन दिनों जहां शुभ कार्यों की मनाही है वहीं धर्म-कर्म और दान पुण्य का विशेष लाभ मिलता है. तुलसी दिवस के दिन सुबह प्रात: काल जल्दी उठते हुए स्नान करने के बाद स्वच्छ वस्त्र धारण करें.

इसे भी पढ़ें: Shani Dev: जानें शनि देव को शनिवार के दिन सरसों का तेल चढ़ाने से जुड़ी मान्यता

इसके बाद तुलसी जी को तांबे के लोटे से जल अर्पित करें. तुलसी जी में जल चढ़ाने के बाद इनकी 3 बार परिक्रमा करें. हर एक परिक्रमा पूरी होने के बाद तुलसी की जड़ में थोड़ा सा जल चढ़ाते रहें. इसके बाद एक थाली में सिंदूर, पुष्प, धूप, दीप इत्यादि पूजन सामग्री को रख लें. तुलसी जी को सिंदूर लगाते हुए उन्हें पुष्प अर्पित करें. (Tulsi Pujan Diwas 2022)

अब तुलसी जी के पौधे के पास धूप जलाएं इसके साथ ही दीपक जलाते समय इस बात का ध्यान रखें की इसमें तेल का इस्तेमान न करें, बल्कि दीपक में घी का उपयोग करें. दीपक जलाने के बाद धूप को लेते हुए तुलसी जी की पूरे मन से आरती करें. पूजा के बाद शांत मन से पूरे श्रद्धा पूर्वक तुलसी जी की माला से उनके मंत्रों का जाप करें. (Tulsi Pujan Diwas 2022)

 

Bharat Express Live

Also Read