Bharat Express

Vastu Tips: घर में इन पौधों को लगाने से होता है नुकसान, वास्तु शास्त्र के अनुसार जानें क्या है मान्यता

Vastu Tips: अगर यह पेड़-पौधें आप अपने घर में लगाते हैं तो इसका विपरीत असर आपके करियर, व्यापार और घर में रहने वाले लोगों के जीवन में देखने को मिल सकता है. 

Unlucky-Plant

पौधे

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के नियमों के अनुसार कई पेड़-पौधे ऐसे हैं, जिन्हें घर में लगाने पर नुकसान उठाना पड़ सकता है. माना जाता है कि ऐसे पेड़-पौधों को घर की चहारदीवारी के अंदर या घर के आस-पास लगाने पर इसका अशुभ प्रभाव पड़ता है.

वहीं इसका विपरीत असर करियर, व्यापार और घर में रहने वाले लोगों के जीवन में देखने को मिल सकता है. आइए देखते हैं कि वास्तु के अनुसार किन पेड़-पौधों को घर पर लगाने से बचना चाहिए.

पीपल का पेड़ घर के लिए ठीक नहीं

हिंदू धर्म में पीपल के पेड़ की काफी महत्ता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पीपल के पेड़ को बहुत ही शुभ माना गया है. कई तरह के पूजा-पाठ में इसकी उपासना से लाभ मिलता है. बावजूद इसके वास्तु शास्त्र के अनुसार इस पेड़ को घर पर नहीं लगाना चाहिए.

मेहंदी के पेड़ पर इन शक्तियों का वास

मेहंदी के पौधे को लेकर माना जाता है कि इस पर नकारात्मक और बुरी शक्तियों का वास रहता है. रात के समय इस पौधे से नकारात्मक ऊर्जा के प्रसार की बात भी कही जाती है. इसलिए इस पौधे को घर में लगाना अशुभ माना जाता है. इसके असर से परिवार में तनाव की स्थिति भी बन सकती है. वहीं चल रहे कार्यों में बाधा भी आने लगती है.

नींबू का पेड़ न लगाएं घर के द्वार

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के मुख्य द्वार के ठीक सामने कभी भी नींबू का पेड़ नहीं लगाना चाहिए. वास्तु शास्त्र के जानकारों के अनुसार इस पेड़ के घर में होने से घर के सदस्यों के बीच लड़ाई-झगड़े होने लगते हैं.

बबूल का पेड़ न हो घर के आस-पास भी

बबूल के पेड़ को लेकर तो वास्तु शास्त्र के जानकार यहां तक कहते हैं कि इसका घर के आस-पास भी होना ठीक नहीं. घर के आस-पास होने को लेकर माना जाता है कि यह एक तरह का अशुभ संकेत भी हो सकता है. परिवार के लोगों में इसके कारण मानसिक शांति का अभाव देखा गया है.

इसे भी पढ़ें: Ganesh ji: गणेश जी को खुश करने के लिए बुधवार को करें यह उपाय, पैसे की होगी बरसात

कांटेदार पौधे भी लगाने से बचें

घर की चहारदीवारी के अलावा घर के आस-पास भी कांटेदार पौधे नहीं लगाना चाहिए. वास्तु के अनुसार माना जाता है कि इसका असर घर की खुशहाली पर पड़ता है. इसके अलावा आर्थिक रूप से भी नुकसान होते रहता है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read