Bharat Express

वट सावित्री व्रत पर सिर्फ पत्नी ही नहीं, पति भी करें खास काम; होगी धन-दौलत में वृद्धि

Vat Savitri 2024 Upay: ज्येष्ठ मास की अमावस्या के दिन रखा जाने वाला वट सावित्री व्रत इस साल 6 जून को रखा जाएगा. कुछ खास उपायों से पति-पत्नी के वैवाहिक जीवन में चार चांद लग जाएंगे.

vat savitri puja

वट सावित्री पूजा करती महिलाएं.

Vat Savitri 2024 Upay: सुहागिन महिलाओं के लिए व्रट सावित्री व्रत बेहद खास है. ज्येष्ठ मास की अमावस्या दिन महिलाएं पति की दीर्घायु के लिए व्रत रखती हैं. साथ ही व्रत के दौरान पूजन के क्रम में सत्यावन और सावित्री की कथा सुनती हैं. कहा जाता है कि इस व्रत को करने से ब्रह्मा, विष्णु और महेश यानी त्रिदेव की कृपा प्राप्त होती है. इसलिए महिलाएं इस दिन खास उपाय करती हैं ताकि उनके पति को लंबी उम्र का वरदान प्राप्त हो सके. वट सावित्री व्रत के दिन अगर पत्नी के साथ-साथ पति भी खास उपाय करें तो वैवाहिक जीवन में खुशहाली आ सकती है और धन-दौलत में वृद्धि का भी योग बनता है.

वैवाहिक जीवन में खुशहाली के लिए

शादीशुदा जिंदगी को खुशहाल बनाने के लिए वट सावित्री व्रत के दिन बरगद पेड़ के नीचे भगवान विष्णु के साथ-साथ मां लक्ष्मी की पूजा भी करें. इसके अलावा उनके सामने घी का दीया जलाएं. ऐसा करने के बाद पति के साथ वट वृक्ष की 11 बार परिक्रमा करें. मान्यता है कि पति-पत्नी अगर साथ-साथ बरगद की परिक्रमा करेत हैं तो दोनों का दांपत्य जीवन खुशहाल रहता है.

सुहागिन को श्रृंगार के सामान भेंट करें

वट सावित्री व्रत के दिन किसी सुहानिग महिला को श्रृंगार का सामान भेंट करें. इस उपाय को करने से पति-पत्नी के बीच हमेशा मधुर संबंध बना रहता है. साथ ही वैवाहिक जीवन में खुशियां भी बनी रहती है.

धन की समस्या को दूर करने के लिए

कई बार बहुत मेहनत करने के बाद भी धन की समस्या बनी रहती है. इसके अलावा कर्ज की समस्या भी परेशान करती है. ऐसे में वट सावित्री व्रत के दिन सबसे पहले मां लक्ष्मी की पूजा करें. पूजन के क्रम में मां लक्ष्मी की 11 कौड़ियां अर्पित करें. अगर पीली कौड़ियां नहीं हैं तो उन्हें सफेद रंग की कौड़ियों में हल्दी लगाकर भी अर्पित किया जा सकता है. इस उपाय को करने से वैवाहिक जीवन की तमाम परेशानियां दूर होने लगती हैं.

यह भी पढ़ें: इन चीजों के बिना पूरी नहीं होगी वट सावित्री व्रत की पूजा, आज ही कर लें नोट

यह भी पढ़ें: एक चने से कैसे लौटा मरे हुए शरीर में प्राण? वट सावित्री व्रत से जुड़ी है ये रोचक कथा

Bharat Express Live

Also Read