Bharat Express

Team India: संजू सैमसन को वनडे टीम में मौका मिलना चाहिए था! इस दिग्गज ने उठाए टीम इंडिया पर सवाल

आकाश चोपड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. हमेशा वो बेबाक अंदाज में अपनी बात रखने से पीछे नहीं हटते. ऐसा ही कुछ भारत- ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज से पहले भी देखने को मिला है.

Sanju Samson

Sanju Samson

India vs Australia: भारतीय खिलाड़ियों की इंजरी का कोई अंत नहीं है, क्योंकि वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए पहली पसंद के कई खिलाड़ियों के बिना होंगे. जो 2023 आईपीएल से पहले मेन इन ब्लू की आखिरी सीरीज होगी. जहां जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत लंबे समय तक टीम से बाहर रहेंगे, वहीं टीम रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर के बिना भी होगी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर दोनों को टीम में नामित किया गया था. मगर भारतीय कप्तान व्यक्तिगत कारणों से शुक्रवार (17 मार्च) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सीरीज के पहले मैच में टीम का हिस्सा नहीं होंगे. जबकि चौथे टेस्ट मैच के दौरान पीठ में चोट लगने के कारण श्रेयस अय्यर पूरी श्रृंखला से बाहर हो गए हैं.

इस बीच पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने टीम सिलेक्शन पर सवाल उठाए हैं. दरअसल जब आशंका जताई जा रही थी कि श्रेयस अय्यर चोटिल होने के कारण पूरी सीरीज नहीं खेल पाएंगे तभी संभावना थी कि उनके रि​प्लेसमेंट के तौर पर संजू सैमसन को टीम में शामिल किया जा सकता है. मगर ऐसा हुआ नहीं. शुक्रवार से सीरीज शुरू हो जाएगी लेकिन अभी तक बीसीसीआई की ओर से इस बल्लेबाज के रि​प्लेसमेंट के तौर पर कोई नाम नहीं दिया है. अब टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी रहे और अब कमेंट्री कर रहे आकाश चोपड़ा ने इसी पर सवाल उठा दिया है. इतना ही नहीं, उन्होंने उस टीम को लेकर भी अपनी बात रखी है, जो वनडे सीरीज के लिए चुनी गई है.

संजू सैमसन के सपोर्ट में आए आकाश

आकाश चोपड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. हमेशा वो बेबाक अंदाज में अपनी बात रखने से पीछे नहीं हटते. ऐसा ही कुछ भारत- ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज से पहले भी देखने को मिला है. पहले वनडे मैच से पहले आकाश चोपड़ा ने एक तगड़ा ​ट्वीट कर दिया है. उन्होंने लिखा है कि रोहित शर्मा पहले वनडे के लिए उपलब्ध नहीं है. श्रेयस अय्यर पूरी सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं हैं। क्या संजू सैमसन को टीम में शामिल नहीं किया जाना चाहिए था. इसके कुछ देर बाद ही आकाश चोपड़ा ने एक और ट्वीट किया, इसमें लिखा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए जो टीम चुनी गई है, उसमें सात गेंदबाज शामिल किए गए हैं।.इसमें से चार आलराउंडर हैं, जिसमें रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर शामिल हैं.

जहां तक ​​वनडे क्रिकेट की बात है तो 2022 में सैमसन के लिए यह साल शानदार रहा, क्योंकि उन्होंने 10 मैचों में 71.00 की औसत से 105.57 की शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 284 रन बनाए. हालांकि, 2023 में एकदिवसीय प्रारूप में सैमसन को भारत की किसी भी टीम में चुना जाना बाकी है, पंत के चोटिल होने के बावजूद श्रीलंका या न्यूजीलैंड श्रृंखला में भी नहीं खेले.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read